Dainik Haryana News

Farming Tips : नींबू के पौधे में डाले रसोई की यह चीज, बहुत मात्रा में लगेंगे नींबू

 
Farming Tips : नींबू के पौधे में डाले रसोई की यह चीज, बहुत मात्रा में लगेंगे नींबू
Lemon Farming : हम अपने घरों में या खेत में नींबू के पौधे उगते हैं तो हम पाते हैं कि कई बार नींबू के पेड़ पर ज्यादा नींबू नहीं लग पाते। ऐसा किसी खाद या बीज की कमी से ही होता है। हम आपको ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपका नींबू का पौधा बहुत सारे फल देगा। Dainik Haryana News, Lemon Farming Tips(चंडीगढ़): नींबू के पेड़ को उगाने के लिए पहले बीज तैयार किया जाता है उसके लिए बीज किसी नर्सरी या किसी भी जगह से लाया जा सकता है।रात में नींबू के बीजों को पानी में भिगो दे।एक बड़ा गमला ले उसमें उर्वरक और मिट्टी डालकर बीज को पौधे उसके बाद किसी भी जगह पर बीज को उगा दें। READ ALSO : Jawan Box office Collection Day 16: जवान ने 16 दिन में किए 1000 करोड़ पार, 16 वें दिन फिर से तोडे कमाई के सारे रिकार्ड उगते समय यह ध्यान दें कि बीज 1 इंच तक मिट्टी में दबा होना चाहिए।बीज उगाने के बाद गमले को छांव में रखें।नींबू हमारे शरीर के लिए भी बहुत लाभदायक होता है क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है यह शरीर को बहुत ही संक्रियाशील बनाता है।और इम्यून सिस्टम को मजबूती भी प्रदान करता है। नींबू की शिकंजी गर्मियों में हमें ठंडक प्रदान करती है।नींबू का रस अपच की समस्या को भी खत्म करता है। यह हमारी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करता है। नींबू का पौधा बहुत ही सजावटी होता है जो आपके बगीचे  सुंदरता और भी बढ़ा देता है। READ MORE :Success Tips : कामयाब होना है तो आज ही छोड़ दें यह आदतें