Dainik Haryana News

Farming Tips : इस खेती से किसानों को हो रही लाखों रूपये की कमाई, अभी जानें उगाने की पूरी प्रोसेस

 
Farming Tips : इस खेती से किसानों को हो रही लाखों रूपये की कमाई, अभी जानें उगाने की पूरी प्रोसेस
Business News : अगर आप भी पारंपरिक खेती करके थक गए हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो क्यों ना तकनीक खेती को एक बार ट्राई किया जाए। आज हम आपको ऐसी ही एक तकनीकी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे किसानों को लाखों रूपये की कमाई हो रही है। आइए खबर में जानते हैं इसके खेती के बारे में। Dainik Haryana News,Latest Business Idea(चंडीगढ़): भारत देश एक कृषि प्रधान देश है यहां की आधी जनसंख्या खेती पर अपना जीवन निर्भर मानती है और खेती से ही अपना जीवन यापन करती है। आज का किसान पढ़ा लिखा किसान है जो परंपरागत खेती को छोड़कर तकनीकी खेती करने लगा है और खूब मूनाफा कमा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे किसानों को 5 लाख रूपये की कमाई हो रही है। READ ALSO :RBI Canceled Bank Licence : महज 4 दिन में 2 बैंकों का लाइसेंस रद्द, इतने लाख रूपये का ठोका जुर्माना! हरियाणा के करनाल गांव सगोही के रहने वाले किसान पवन ने 'शिमला मिर्च की खेती'( capsicum cultivation) की है जिससे वो 5 लाख रूपये तक का मुनाफा कमा रहा है। शिमला मिर्च एक ऐसी सब्जी है जो हर किसी के किचन में इस्तेमाल होती है। पवन का कहना है कि वो पहले खीरे की खेती करता था लेकिन अब वो रंग बिरंगी शिमला मिर्च की खेती कर रहा है। पहले उसे पांच लाख रूपये का मुनाफा हुआ है। अगर इस बार कीमतों में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो उसकी कमाई 5 लाख और बढ़कर 10 लाख रूपये हो जाएगी। पवन ने खेती में ड्रिप विधि से सिंचाई की है जिससे और भी अधिक सुविधा हो गई है। मार्केट में रंग बिरंगी शिमला मिर्च की काफी ज्यादा मांग रहती है और इनकी कीमतें भी अच्छी होती हैं। पवन ने बताया है कि उसे अगस्त के महीने में शिमला मिर्च को लगाया था और नवंबर में इसको तोड़ रहे हैं। अगर आप भी पवन से प्रेरणा लेकर खुद का बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज ही इस खेती के बारे में सोचें और अपने बिजनेस को शुरू कर दें। READ MORE :December Rashifal : इन राशि वाले जातकों पर भारी पड़ सकते हैं दिसंबर के 15 दिन, हो सकता है भारी नुकसान