Dainik Haryana News

Fat control Tips: रोटी भी कर सकती है मोटापा कंट्रोल बस करें यह काम

 
Fat control Tips: रोटी भी कर सकती है मोटापा कंट्रोल बस करें यह काम
Obesity Control Tips: लोग आजकल मोटापे का शिकार बहुत होते जा रहे हैं क्योंकि आजकल लोगों में आलस बहुत ज्यादा हो गया है। अभी काम को करना ज्यादा पसंद नहीं करते न्यू जेनरेशन काम करने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं होती। हर दिन लोगों में मोटापा बढ़ता जा रहा है ।छोटे बच्चे भी मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं हम आपको मोटापा कम करने के लिए कुछ जानकारी देते हैं। वजन कम करने के लिए फाइबर वाली चीजों को अपनी डाइट में रखें। Dainik Haryana News: Good Habits(नई दिल्ली): इसे पाचन तो दुरुस्त रहता है यह इसके साथ मे मेट्रोबोलिज्म(Metrobolism) भी मजबूत होता है। और आप यह सोचते होंगे की रोटी खाने से मोटापा बढ़ता है लेकिन यह बिल्कुल गलत बात है क्योंकि कई रोटियां ऐसी है जो मोटापे को काम करती है। मोटापा कम करना(Reduce Obesity)कोई आसान काम नहीं है घर के कम से लेकर जिम तक जाने के बाद भी मोटापा कम नहीं होता। मोटापे कम करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। Read Also: Success Story: लड़के वालों ने दहेज की मांग की तो विरोध करने के लिए लड़की चढ़ी माउंट एवरेस्ट मोटापा बढ़ाने का एक कारण तो गलत खान पान भी है ।और अगर हम बहुत ज्यादा खाकर जिम जाएंगे। तो उसका कोई फायदा नहीं होगा हमें खाने पर भी कंट्रोल करना चाहिए। अगर आप जो की रोटी खाएंगे तो आपका मोटापा कम हो जाएगा क्योंकि जौ मे फाइबर होता है ।जो आपके शरीर को प्रोटीन कॉपर जैसे तमाम न्यूट्रिशन शरीर को मिलते हैं इससे आपके शरीर को मजबूती मिलती है और मोटापा भी कंट्रोल में रहता है। रागी, ज्वार और बाजरे की रोटी खाने से भी मोटापा कम हो जाता है। कि इनमें ज्यादा कोलेस्ट्रॉल नहीं होता यह शरीर की भूख की पूर्ति के साथ-साथ वजन को भी काम करता है। Read Also: Success Tips : फॉलो करें यह तरीका सफलता जरूर मिलेगी बाजरे की रोटी डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल को भी काम करती है। बाजरे मे थायमिन ,नियासिन फायलैट, कैल्शियम जैसे कई तत्व होते हैं। शरीर के लिए बहुत लाभदायक है इससे मोटापा भी कम होता है।