Dainik Haryana News

FD Interest Rate : ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 अक्टूबर से इस बैंक ने बढ़ा दी FD पर ब्याज की दरें

 
FD Interest Rate : ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 अक्टूबर से इस बैंक ने बढ़ा दी FD पर ब्याज की दरें
Interest Rate Hike : ज्यादातर लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बैंकों में एफडी कराते हैं। अगर आपने भी किसी बैंक में एफडी कराई है तो ये खबर आपके काम की होने जा रही है। एक बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News, Interest Rates(ब्यूरो):जब भी बैंक एफडी पर ब्याज की दरों में वृद्धि करता है तो ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिलता है और रिटर्न भी ज्यादा मिलता है। IDBI Bank  ने 375 और 44 दिन की अवधि की एफडी पर अमृत महोत्सव एफडी के नाम से एक योजना को शुरू किया था। पहले इसमें अप्लाई करने की तारीख 30 सितंबर थी अब बढ़कार अक्टूबर में कर दी गई है। यानी अब आप एक महीने और इस योजना में निवेश का लाभ ले सकते हैं। READ ALSO :2 लाख रूपये की छूट पर Hyundai की इन चार कारों को अभी बना लें अपना

इतना मिल रहा ब्याज?

एनआरई और एनआरओ ग्राहकों को 444 दिन की एफडी पर 7.15 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। खास बात ये है कि जब भी आपको पैसों की जरूत होती है तो आप बीच में योजना को बंद कराकर पैसा ले सकते हैं। 375 दिनों की एफडी पर ब्याज की बात की जाए तो 7.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

जानें बैंक की एफडी पर ब्याज दरें?

07-30 Day - 3% 31-45 Day - 3.25% 46- 90 Day - 4% 91-6 Month - 4.5% 6 Month 1 Day 270 Day- 5.75% 71 To 1 Year- 6.25% 1 To 2 Year (375 Day और 444 Day को छोड़कर) - 6.8% 2 To 5 Year - 6.5% 5 To 10 Year - 6.25% 10 To 20 Year - 4.8% Tax Saving FD 5 Year - 6.5% READ MORE :Success Tips : अवध सर की यह बातें सफलता के द्वार खोल देंगी

इतना मिल रहा ब्याज :

बैंक ने जो भी नई दरें लागू करी हैं वो 15 सितंबर 2023 से लागू करी हैं। जिसमें पांच साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर बैंक 3 से 6.8 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.3 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है।