FD Interest Rate : ग्राहकों की हुई मौज, इस सरकार बैंक ने FD की ब्याज दरों में की बंपर बढ़ोतरी
Oct 10, 2023, 10:25 IST
Bank FD Interest Rate : भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हर कोई किसी ना किसी स्कीम में निवेश करता है। बैंकों की और से एफडी की सुविधा दी जाती है जिसमें तगड़ा ब्याज मिलता है। हाल ही में एक सरकार बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करी है। आइए खबर में जानते हैं पूरी डिटेल। Dainik Haryana News,FD Interest Rate Hike(ब्यूरो): जैसा की आप जानते हैं आरबीआई(RBI) की और से रेपो दरों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन सरकार बैंक की और से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। हम बात कर रहे हैं बैंक ऑफ बड़ौदा की जिसने एनआरओ(NRO) और एनआरई(NRI) जमा सहित डोमेस्टिक रिटेल एफडी की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट तक दरों को बढ़ाने की कहा है। इससे पहले बैंक की तरफ से 12 मई 2023 को ब्याज दरों में वृद्धि करी थी जो अब दोबारा 9 अक्टूबर से प्रभाव में आ चुकी हैं। READ ALSO: Chanakya Niti : चाणक्य के इन विचारों से पा सकते हैं आप नौकरी में सफलता जानें कितना बढ़ा ब्याज? सामान्य नागरिकों को बैंक 7.40 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है और सीनियर को 7.90 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। 399 दिनों वाली तिरंगा प्लस योजना पर ब्याज दरों में बदलाव किया है जिसके बाद सीनियर सिटीजन को मिलने वाला ब्याज 7.80 प्रतिशत सालाना हो गया है। 7 -14 दिन वाली एफडी पर 3 प्रतिशत ब्याज, 15-45 वाली पर 50 बेसिस प्वाइंट को बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दिया गया है, 46-180 दिनों वाली एफडी पर 5 प्रतिशत, 181- 210 दिन वाली एफडी पर 5.50 प्रतिशत, 211 -270 दिन वाली एफडी पर ब्याज की दरें 6 प्रतिशत कर दी गई हैं। दो साल वाली एफडी पर ब्याज की दरें 6.75 प्रतिशत की गई हैं, 23 साल वाली पर 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है जिसके बाद ब्याज दरें 7.25 प्रतिशत हो गई हैं। 3-10 साल की एफडी के लिए ब्याज की दरें 6.50 प्रतिशत हो गई हैं। अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आज ही बैंक में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और बढ़ती ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं। READ MORE :India News : स्विट्जरलैंड ऑफ़ इंडिया कहा जाता है भारत की इस जगह को