Five Judge Success Story : एक ऐसा परिवार जिसमें 5 सगे भाई बहन है जज, जाने इनकी सफलता की कहानी
Dec 23, 2023, 12:27 IST
Success Story : देश में कई परिवार ऐसे है जिनकी अजीबों गरीब कहानी, ऐसे ही एक परिवार की कहानी है आज हम आपको बताने जा रहे है देश के पहले परिवार के बारे में जिसमें 5 सगे भाई बहन जज बन गए है, इस जज परिवार की यह कहानी आप को मोटिवेशनल होने के साथ काफी दिलचस्प भी है, आइए जानते है इनके बारे में पूरी कहानी। Dainik Haryana News, Success Tipes (New Delhi) : राजस्थान के अलवर जिले में एक ऐसा परिवार है, जिसके पांच सदस्य जज हैं. जज बनने वाले पांच सगे भाई-बहन हैं. दावा किया जा रह है कि यह देश का पहला ऐसा मामला है जब पांच सगे भाई-बहन विभिन्न न्यायालयों में जज बनकर फैसले सुना रहे हैं. जज परिवार की यह कहानी मोटिवेशनल होने के साथ काफी दिलचस्प भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांच जजों के माता-पिता होने का गौरव अलवर शहर के नयाबास निवासी भगीरथ मीणा और कमलेश को हासिल हुआ है. Read Also :New Highway In 2023 : साल 2023 में भारत को मिली इन 10 हाईवे की सौगात, जानें कितना आसान हो गया सफर इस खबर में भगीरथ मीणा ने बताया कि उनकी पांच बेटियां और दो बेटे हैं। जिसमें से चार लडकियां और एक लड़का जज बन गए हैं। उन्होंने बताया है कि सभी बच्चों को खूब पढ़ाया और लडकियों को पढ़ाने में भी कभी भेदभाव नहीं किया। वे दूसरे शहर में अकेले रहकर पढ़ाई की। भगीथ मीणा ने उन पर पूरा विशवास था। उनका एक लड़का खलेश अभी लॉ कर रहा है जबकि एक बेटा दुर्गेश पंजाब सिंध बैंक में पीओ है। Read More :Business Idea: एक लाख से शुरू करें ये बिजनेस, लोग दौड़े आपके पास आएंगें सामान खरीदने