Dainik Haryana News

Flipkart Sale : 8 हजार रूपये से कम हुई इन 3 फोन की कीमत, धड़ल्ले से कर रहे लोग खरीदारी

 
Flipkart Sale : 8 हजार रूपये से कम हुई इन 3 फोन की कीमत, धड़ल्ले से कर रहे लोग खरीदारी
Flipkart Sale Last Date : अगर आप भी इस दीपावली के मौके पर कोई नया फोन लेना चाहते हैं तो हम आपको तीन ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 8 हजार रूपये से कम हो गई है। आइए खबर में जानते हैं कौन से हैं वो फोन। Dainik Haryana News,Flipkart Sale Offier(चंडीगढ़): ये तो आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट सेल चली हुई है और ये दीपावली तक चलती है। इस सेल में काफी अच्छे सामान मिलते हैं पहले इसकी तारीख 22 अक्टूबर से की गई है लेकिन अब इसकी आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है जो 29 अक्टूबर कर दी गई है। इस सेल में तीन ऐसे फोन भी हैं जो आठ हजार से कम में बिक रहे हैं जिसमें रियलमी, सैगसंग, पोको और मोटोरोला के शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इन फोन के बारे में कैसे और कब तक आप इन्हें खरीद सकते हैं। READ ALSO :Kisan News : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किसानों को दिया दीपावली का तोहफा, खुशी से उछले किसान

Poco K51: 

पोको सी51 को सेल में महज ही 9999 रूपये के बाजार में सिर्फ 5,999 रूपये में दिया जा रहा है। अगर आप किस्तों पर इस फोन को लेना चाहते हैं तो हर महीने दो हजार रूपये की EMI करा सकते हैं और फोन को अपने घर लेकर आ सकते हैं। इस फोन में आपको एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर चलते हैं और इसमें 120hz टच सैंपिलिंग रेट के साथ 6.52 इंच एचडी (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. फोटो लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें आपको 5 हजार एमएच की बैटरी भी मिलती है।

सैगसंग गैलेक्सी एफ 04(Ssangsang Galaxy F04) :

इसकी बाजार में कीमत 11,499 रूपये है लेकिन सेल में आपको यह फोन 6499 रूपये में ही दिया जा रहा है। 64GB स्टोरेज के साथ 6.5 इंच की LCD स्क्रीन दी जा रही है। यह HD+ रेजोलूशन के साथ आती है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz  है. फोटो के लिए फोन में रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। READ MORE :Delhi : दिल्ली में कार चालकों के लिए नए नियम लागू, एंट्री करने से पहले जान लें

रियलमी सी51(Realme C51) :

मार्केट में यह फोन आपको 10,999 रूपये में मिल रहा है लेकिन सेल में यह 7999 रूपये में दिया जा रहा है। इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल AI कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इस फोन में 6.71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HD+ रेज़ोलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले पैनल में 560 निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है. कैमरे के तौर Realme C51  में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।