Football Association : हिमांशु ग्रोवर बने हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
Apr 4, 2023, 10:32 IST
Football Association Haryana : हिमांशु ग्रोवर को हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनाया गया है ये मंत्री मनीष ग्रोवर के बेटे हैं। इनके उपाध्यक्ष बनने पर लोककलाकारों ने इनका स्वागत किया है और खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर है। Dainik Haryana News : vice president Football Association Of Haryana : इस अवसर पर सुरेश किराड़ पार्षद व एससी (SC)मोर्चा के जिला अध्यक्ष, शीशपाल सिंह प्रधान हरियाणा लोक कला संस्थान( Haryana Folk Art Institute), सुरेन्द्र सिंह सहयोजक कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, नरेश कुमार, नरेन सांगी, धर्मेन्द्र सांगी और शेखर पाठक आदि हरियाणवी लोक कलाकार उपस्थित थे। READ ALSO : PM Kisan Yojana : केवल इन्हीं किसानों के खाते में आएंगे 14वीं किस्त के पैसे इस अवसर पर हरियाणा लोक कला संस्थान( Haryana Folk Art Institute) के अध्यक्ष शीशपाल सिंह चौहान ने बताया कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों और लोक कलाकारों के लिए बहुत अच्छी-अच्छी सहरानीय योजनाएं ला रही है और उनका हौसला बढ़ा रही है ताकि वे प्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन कर सके। READ MORE : Skill Employment : कौशल रोजगार को करें बंद, और हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रर्दशन हरियाणवी लोक कलाकारों ने पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर( Minister Manish Grover) के आवास पर उनके पुत्र हिमांशु ग्रोवर के हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनने पर उनको बधाई दी। हरियाणवी लोक कलाकारों ने हिमांशु ग्रोवर( Himanshu Grover) को फूल मालाएं पहनाकर ,गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।