Foreign Tour : महज 100 रूपये में विदेशों में हो रहा होटल बुक! इस देश में मनाएं अपनी छुट्टियां
Dec 14, 2023, 17:19 IST
Foreign Tour Package : अगर आप भी बेहद सस्ते में विदेश का टूर निकालने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े ही काम की है। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर रहने के लिए कमरा महज ही 100 रूपये में मिलता है। आइए जानते हैं इस देश के बारे में। Dainik Haryana News,New Foreign Tour Package (New Delhi): भारत के लोग आमतौर पर छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों में जाते हैं जो जम्मू कश्मीर, मनाली, शिमल जैसी जगहों पर जाते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो विदेशों में घूमने की प्लानिंग तो बना लेते हैं लेकिन वहां पर खर्च को देखकर कैसिंल कर देते हैं। अब आपको ऐसा करने की जरूत नहीं है, क्योंकि हम आपको ऐसी यात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप महज ही 100 रूपये में कमरा बुक कर सकते हैं। READ ALSO :8th Pay Commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने जारी किया बड़ा अपडेट! आपको विराट-अनुष्का और दीपिका-रणवीर की शादी वाला इटैलियन डेस्टिनेशन लेक कोमो तो याद होगा. झील के किनारे का वो खूबसूरत नज़ारा देखने का मन किसका नहीं करेगा? अगर वैसी ही जगह पर आप सस्ते में छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो हम आपको एक जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां वेकेशन शिमला-मनाली से भी सस्ते में मन जाएगी.