Dainik Haryana News

Free BEd Yojana : बीएड के लिए दोनों सालों की फीस देगी सरकार, अभी करें आवेदन

 
Free BEd Yojana : बीएड के लिए दोनों सालों की फीस देगी सरकार, अभी करें आवेदन
B.Ed Sambal Yojana : अगर आप भी बीएड करना चाहते हैं और फीस देने के लिए बजट कम है तो सरकार आपकी मदद करने के लिए तैयार है। सरकार द्वारा फ्री में बीएड कराई जा रही है। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,B.Ed Sambal Yojana Latest Update(ब्यूरो): सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी करने के लिए ऐसी योजना चलाई जा रही हैं जिससे युवाओं को फ्री में शिक्षा दी जाती है। अगर कोई अभ्यार्थी बीएड करना चाहता है तो सरकार की योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। बीएड में आवेदन करने के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा आर्थिक रूप से जो परिवार कमजोर हैं उनको सहायता दी जाती है ताकि कोई भी युवा पढ़ाई से वंचित ना रह सके। सरकार 'बीएड संबल योजना' के तहत बच्चों को बीएड कराने के लिए पैसों की सहायता दी जाती है। योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है। READ ALSO :Viral News : इस देश में अचानक लाल क्यों हो रहा आसमान, घर से कांप रहे लोग

इन कागजात को करें जमा?

योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासबुक, तलाक प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, शिक्षा योग्यता मार्कशीट, प्रमाण पत्र की प्रति, शुल्क रसीद, जन आधार कार्ड आदि कागजात को जमा करना होता है।

इन बच्चों को मिलेगा लाभ?

1.इस योजना का लाभ महिलाओं को दिया जाता है। महिला प्रदेश की निवासी होनी चाहिए, महिला तलाकशुदा या प्रत्यक्ष श्रेणी की होनी चाहिए। बीएड में 75 प्रतिशत उपस्थिति की जरूत है जिस महिला ने आवेदन किया है वह अन्य प्रकार के किसी भी प्रकार की बीएछ की छात्रवृत्ति का लाभ ना लेती हो। 2.फ्री बीएड योजना का लाभ लेने के पश्चात विद्यार्थी द्वारा एक बार अपना आवेदन जमा करने के बाद संस्थान में हर महीने छात्रवृत्ति पोर्टल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति करना अनिवार्य रहेगा इसके अभाव में विद्यार्थी के छात्रवृत्ति रोक दी जाएगी। 3.साल 2023 24 से विद्यार्थी के आवेदन में जन आधार से सिर्फ विद्यार्थी के स्वंय का बैंक खाता लिया जाएगा, आवेदन करने वाले अपने बैंक खाता जन आधार में जुड़वा लेना है। 4.अगर बैंक अकाउंट बचत खाता है तो न्यूनतम राशि सामान्य निजी बैंक में पांच हजार एवं राजकीय बैंक में एक हजार से काम नहीं हो। 5.छात्रवृत्रि राशि 30 हजार से ज्यादा होने की स्थिति में बैंक अकाउंट अगर माइनर है तो बैंक में आवेदन कर इसे सामान्य खाते में करना जरूरी है। 6.अगर बैंक खाता विवरण में किसी प्रकार का परिवर्तन करना है तो जन आधार पर अध्यापन करने के बाद ही छात्रवृत्रि हेतु आवेदन करें, बैंक विवरण में किसी तरह की त्रुटि और बैंक खाता बंद होने की वजह से भुगतान असफल होने पर पूर्ण भुगतान नहीं होगा। READ MORE :Assembly Election 2023 Start Calculation: विधासभा चुनाव 2023 के रूझान कौन मारेगा 4 राज्यों में बाजी लाइव

आवेदन की प्रक्रिया :

1.अगर आप योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले एसएसओ आईडी में रजिस्टर करना होगा। पहले पंजीकरण किया है तो लॉगिन के बटन पर क्लिक करनें और इसके बाद आपको एसएसओ आईडी होम पेज स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें। 2.अगर आपके पास विधवा मुख्यमंत्री बीएड संबल योजना पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको फार्म में जो भी जानकारी मांगी गई हैं वो सभी भरनी होंगी और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।