Dainik Haryana News

Free Ration Card : राशन से जुड़े नियमों में बदलाव, इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन!

 
Free Ration Card : राशन से जुड़े नियमों में बदलाव, इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन!
Ration Card Rule  : जिन लोगों को ईपीओएस मशीन(Epos Machine) खराब होने की वजह से राशन नहीं मिल पाया है उन लोगों को सरकार पैसे का भुगतान किया जाएगा। कैलकुलेशन नेशनल फूड सेफ्टी एक्ट के तहत ही सरकार राशन (Ration Card ) कार्डधारकों को पैसे का भुगतान करेगी। Dainik Haryana News :#Free Ration Card(ब्यूरो) : अगर आप भी फ्री राशन योजना (Ration Card )का लाभ ले रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सरकार की और से लोगों की मदद के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिनमें से फ्री राशन योजना (Ration Card ) भी एक है। बहुत से लोगों को अपै्रल के महीने का राशन नहीं मिल पाया है। ऐसे में केरल सरकार की और से फैसला लिया गया है कि पीले और गुलाबी राशन वाले लोगों को पैसे देने के लिए आदेश जारी किए हैं। डिपो वालों और सरकार का कहना है कि ईपीओएस मशीन(Epos Machine) खराब होने के कारण लोगों को राशन (Ration Card ) नहीं मिल पाया है। आंकड़ों की माने तो 2.66 लाख लोगों को अभी तक पिछले महीने का राशन नहीं मिला है। READ ALSO : Funny Jokes: संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके इसी वजह से सरकार की और से कहा गया है कि जिन लोगों को ईपीओएस मशीन(Epos Machine) खराब होने की वजह से राशन नहीं मिल पाया है उन लोगों को सरकार पैसे का भुगतान किया जाएगा। कैलकुलेशन नेशनल फूड सेफ्टी एक्ट के तहत ही सरकार राशन (Ration Card ) कार्डधारकों को पैसे का भुगतान करेगी। जो राशन से 1.25 गुना ज्यादा होता है। जिन लोगों के राशन को 100 रूपये में लाया जाता है उसको सरकार 125 रूपये का भुगतान करेगी। गुलाबी राशन वालों को 30 किलो चावल और गेहूं दी जाती है। READ MORE : Funny Jokes: मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले

राज्य में हैं 41.43 लाख राशन कार्ड :

केरल राज्य की बात की जाए तो पूरे राज्य में 41.43 राशन कार्ड है। जिनमें से 5.85 लाख पीले राशन कार्ड (Ration Card ) हैं और 35.58 लाख गुलाबी राशन कार्ड हैं। फरवरी महीने की बात की जाए तो 39.65 लाख और मार्च महीने में 39.57 लाख राशन कार्ड हैं। इसी तरह से अपै्रल के महीने में ईपीओएस मशीन(Epos Machine) खराब होने की वजह से लोगों को राशन नहीं मिल पाया है। इसी वजह से सरकार ने लोगों को पैसे का भुगतान करने का फैसला लिया है।