Free Ration Update : आमजन को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा फ्री राशन
May 3, 2023, 13:11 IST
Ration Card Holder : अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको राशन नहीं मिलेगा। सरकार की और से आदेश जारी किए गए हैं कि अब संचालक अपने घर में ही डिपो को नहीं चलाएंगे अगर उसके घर के कहीं पास में ही वह दुकान में डिपो को बनाता है तो पीआएस की आॅपरेट करने की पावर परिवार के किसी भी मेंबर को दी जा सकती है। Dainik Haryana News :#Free Ration (नई दिल्ली) : जैसा की आप जानते हैं कोरोना काल में गरीब लोगों की मदद करने के लिए सरकार की और से लोगों को फ्री में राशन दिया जाना शुरू किया था। अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो ये सुचना आपको झटका दे सकती है। जी हां.. सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि अब लोगों को फ्री राशन नहीं मिलेगा। सरकार की नई गाइडलाइन जारी हुई हैं। पिछले कुछ समय से लोग राशन को लेने में अपनी मनमानी कर रही है जिसके बाद खाद्य एंव आपूर्ति विभाग इस मामले में सख्ती बरतने के लिए कहा गया है और कुछ नियमों को जारी किया गया है। READ ALSO : Business Idea: कम लागत से शुरू करें ये बिजनेस, पहले दिन से ही होगी मोटी कमाई अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको राशन नहीं मिलेगा। सरकार की और से आदेश जारी किए गए हैं कि अब संचालक अपने घर में ही डिपो को नहीं चलाएंगे अगर उसके घर के कहीं पास में ही वह दुकान में डिपो को बनाता है तो पीआएस की आॅपरेट करने की पावर परिवार के किसी भी मेंबर को दी जा सकती है।