Dainik Haryana News

Fukre 3 Box Office Collection Day 14: फुकरे 3 ने चुपके से कमा लिए 100 करोड़, 14 वें दिन की इतनी कमाई

 
Fukre 3 Box Office Collection Day 14: फुकरे 3 ने चुपके से कमा लिए 100 करोड़, 14 वें दिन की इतनी कमाई
Fukre 3: फुकरे 3 ने वाक्य ही में कमाल कर दिखाया। जब ये फिल्म आई तो लग रहा था कि जवान जैसी बड़ी फिल्म के सामने टीक नहीं पाएगी। लेकिन क्या चक्कर चलाया है फिल्म ने की सब देखते रह गए और चुपके से 100 करोड़ ले उड़ी। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके और आज भी कमाई कर रही है। Dainik Haryana News: Fukrey 3 Total Box Office Collection(चंडीगढ़): फुकरे 3 फिल्म 28 सितम्बर को बड़े पर्दे पर आई और आते ही बड़ा धमाका कर दिया। फुकरे 3 ने पहले दिन 8.79 करोड़ कमाए, दूसरे दिन फिल्म का फिगर कम रहा और 7.89 करोड़ कमाए, तीसरे दिन 11.67 करोड़ की कमाई करी, चौथे दिन 15.18 करोड़ की कमाई, पांचवे दिन 11.69 करोड़, छठे दिन 4.11 करोड़, सातवें दिन 3.62 करोड़ Read Also: Relationship : ये आदतें आपके रिश्ते को कर सकती हैं तबाह, कभी ना करें ऐसी बातें पहले सप्ताह में फिल्मे 63 करोड़ की कमाई की। 8 वें दिन 3.12 करोड़ की कमाई, 9 वें दिन 2.31 करोड़ की कमाई, 10 वें दिन 4.02 करोड़, 11 वें दिन 4.11 करोड़ की कमाई, 12 वें दिन 1.41 करोड़ की कमाई, 13 वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई, 14 वें दिन 1.02 करोड़ की कमाई, Read Also: Good Habits For Success: कामयाबी पानी है तो आज ही छोड़ दो ये बुरी आदतें फुकरे 3 अब तक 79 करोड़ की कमाई कर चुकी है और Fukrey 3 World Wide Collections के मामले में 100 करोड़ के पार जा चुकी है। फुकरे 3 ने चुपके से 100 करोड़ को उड़ा लिया।