Dainik Haryana News

Fukre 3 Box office Collection Day 6: फुकरे 3 का कमाल 6 दिन भी रहा जारी, फिर दिखा कमाई में उछाल

 
Fukre 3 Box office Collection Day 6: फुकरे 3 का कमाल 6 दिन भी रहा जारी, फिर दिखा कमाई में उछाल
Fukre 3 : फुकरे 3 ने जैसे शुरुआत की है वो वाक्य ही में कमाल है। जवान जैसी बड़ी फिल्म के होते हुए फुकरे 3 अपने बजट को पुरा कर कमाई के रास्ते पर निकल पड़ी है। लोगों को फुकरे 3 का मजाकिया अंदाज खुब पसंद आ रहा है। Dainik Haryana News:Fukre 3 Total Box office Collection(ब्यूरो):   फुकरे 3 ने कमाई की शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर की लेकिन अब फिल्म पटरी पर आ चुकी है और रफ्तार पकड़ती जा चुकी है। दा वैक्सीन वार को भी पटखनी दे चुकी है। फुकरे 3 बड़ी ही आसानी से 50 करोड़ को पार कर अपने अगले बड़े लक्ष्य 100 करोड़ की और कदम बढ़ा चुकी है। पुलकित सम्राट, भोली पंजाबन, चुचा और पंकज त्रिपाठी का जलवा जारी है। फिल्म ने पहले सप्ताह के अंत तक अच्छी कमाई की है, चलिए देखें फुकरे 3 की 6 दिन की कमाई की एक छोटी सी छलक। Read Also:OTT Films in October: अक्तूबर में OTT पर मचने वाला है धमाल, आने वाली हैं 30 से ज्यादा फिल्में फुकरे 3 ने अपने पहले दिन 8.82 करोड़ से शुरू किया था, दूसरे दिन 7.81 करोड़ के साथ कमी देखने को मिली, तीसरे दिन फिर से 11.67 करोड़ की कमाई की, चौथे दिन 15.18 करोड़ की कमाई, पांचवे दिन 11.69 करोड़ कमाए, छठे दिन 4.75 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने पहले 6 दिन में 59.92 करोड़ की कमाई कर ली है। 40 करोड़ के बजट से बनी फिल्म ने अपना बजट 4 दिन में ही पुरा कर दिया और अब कमाई कर रही है। Read Also: Chandrayaan 3 Update: क्या चांद पर खत्म हो चुका है चंद्रयान 3 यां फिर से जागने की उम्मीद, जानें ताजा अपडेट Fukrey-3 World Wide Collections की बात करें तो 69 करोड़ और इंडिया ग्रास की बात करें तो 65 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म के लिए पहला सप्ताह अच्छा जा रहा है।