Dainik Haryana News

Funny Jokes:हंसी रोक नहीं पाएंगे

 
Funny Jokes:हंसी रोक नहीं पाएंगे
Today Funny Jokes: ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं, आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। एक बार तो घर वाले भी पूछेंगे कोई आत्मा तो नहीं आ गई तैरे अंदर। कहीं जाने की जरूरत नहीं। बैठ बिठाए हमने आपके हंसने का इंतजाम कर दिया। सारी चिंता छोड़ दीजिए। Dainik Haryana News: #Viral Funny Jokes: ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं आप सारे दिन की काम की टेंशन को भूल जाएंगे। हमारे चुटकुले बिलकुल शुद्ध हैं, किसी भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है। बेसक अपने परिवार के साथ बैठकर पढ़िए कोई चिंता नहीं है।

Tranding Jokes

1. लक्की लड़की से- आपने पहचाना मुझे?? लड़की- नहीं,आप कौन हो। लक्की - अरे मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था। 2. एक रिसर्च के अनुसार, जिस शादी में सुन्‍दर सुन्‍दर कन्‍यायें बहुत आती है उस शादी में खाने की खपत कम होती है। जन हित में जारी। Read Also: Viral Funny Jokes: चुटकलों का आनंद उठाएं 3. छोटा बच्चा : तू मुझसे शादी करेगी? Girl: नहीं। Boy: कर ले ना। Girl: नी मैं नी करूंगी। छोटा बच्चा : कर ले, मैं तेरेको टॉफी दूंगा। Girl: इसलिए तो नहीं करनी, मेरी किसी ओर से कुरकुरे में बात हो गयी है। 4. GF समोसा खाते हुए रोमांटिक अंदाज में BF से बोली – कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़के। BF – मेरे पास पैसे नहीं हैं, बिल तेरेको भरना है।

New Funny Jokes

5. दूध वाले हड़ताल करते हैं तो दूध सड़क पर फेंकते हैं, टमाटर वाले हड़ताल करते हैं तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं , न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी। भाई ये आइडिया दो इनको। Read Also: Delhi Weather Update: दिल्ली पहले ही बाढ़ से बेहाल एक और मुश्किल ने दी दस्तक 6. हसबैंड – मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना। बीवी – ठीक है…! हसबैंड कुछ देर बाद– मेरी शर्ट प्रेस हो गई? बीवी – नहीं… हसबैंड – क्यों? बीवी – मुझे उल्टी नहीं आ रही है। पति बेहोश। 7. वाइफ – सुनो… मेरी मम्मी को डेंगू हुआ है। हसबैंड – अब मच्छरों की तबीयत कैसी है? तभी किचन से बेलन आया लहराता हुआ, धडाम। पति फरार। 8. फिल्म में इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा – भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था? दर्शक (गुस्से में) – हां, कुचला था। पर अब क्यों माफी मांग रही हो? पापा की परी – माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है।