Viral Funny Jokes: हम आपके लिए संता बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक, टीचर स्टूडेंट के कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। आप इन हंसी के ठाहकों का आनंद भी ले सकेंगे।जो आपकी थकान को मिनटों में दुर करदें गे। महंगाई के इस दौर में हर कोई पैसा कमाने की होड़ में है। किसी के पास आने जाने का समय कहां। सुबह घर से निकलते है तथा शाम को थके हारे घर लौटते हैं।
Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes(ब्यूरो): कहते हैं अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए हंसना भी जरूरी है।ऐसे में किसी के पास जाकर बातचीत करने का हंसी मखोल करने का समय कहां रहता है। जिससे आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा और हमारे माध्यम से अगर आप थोड़ा सा भी मुस्कुरा दिए तो हमारा लिखना सफल हुआ। आज हम आपके लिए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं।
Chutkule Haryanvi
1. एक शराबी साधू से टकरा गया। साधू:- गुस्से में मूर्ख में तुझे श्राप दे दूंगा। शराबी:- रूको महाराज में गिलास लेकर आता हूं 😎😎
Read Also: Success Story:शादी के बाद किया अपने आईएएस बनने के सपने को पुरा 2. एक बच्चा अचानक घर से गायब हो गया। बच्चा शाम को घर आ गया। लेकिन किसी नें सोशल मीडिया पर बच्चे फोटो डालकर लापता लिख दिया। अब बच्चे की समस्या बढ़ गई। 2 साल हो गए फोटो अब भी चल रही है। जो भी बच्चे को कहीं देखता है, पकड़कर घर छोड़ आता है।
Funny Viral Jokes
3. कालु पैराशूट बैच रहा था और साथ में जोर-जोर से आवाज लगा रहा था। पैराशूट ले लो, जहाज से कूदो एक बटन दबाओ धरती पर सुरक्षित उतरो। ग्राहक:- भाई साहब अगर पैराशूट नहीं खुला तो । कालु:- यो पैसे वापस.
Read Also: Haryana : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को दिया आरक्षण 4. दो दोस्त पहला:- सुन भाई एक सवाल का जवाब दे। दूसरा दोस्त:- पुछ पहला दोस्तः- अच्छा अक्ल बड़ी यां भैंस। दूसरा दोस्त:- थोड़ी देर सोच विचार कर, अच्छा जमां फदू मानगया पहलां दोनों की डेट आफ बर्थ बता😀😀
5. पत्नी अपने बीमारी पति को दे लात दे मुक्का पिट रही थी। परिवार वालों नें पुछा तुम ऐसा क्यूं कर रही हो। पत्नी:- देशी दवाई लेकर आई थी, वैद जी नें कहा था, दवाई देने से पहले अच्छी तरह से कुट लेना😀😀
6. पप्पू रिक्शा वाले से मित्र बसस्टेंड जाने के कितने रूपये लोगे। रिक्शा वाला:- मालिक 20 रूपये। पप्पू-: अरे 10 में काम चला लो। रिक्शा वाला:- मालिक इतने में कैसे होगा,10 तो बहुत कम है। पप्पू:- एक काम करो तुम पिछे बैठ जाऔ में ले जाऊंगा।