Dainik Haryana News

Funny Jokes: फनी जोक्स का मजा लिजिए

 
Funny Jokes: फनी जोक्स का मजा लिजिए
Jokes: अक्सर इस दुनिया में दोस्त ही दोस्त के काम आता है। अगर दोस्त भी खुदगर्ज निकले तो बड़ी दिक्कत आती है। एक अच्छा दोस्त हमेश अच्छा ही सोचता है। बिना यार दोस्त घर परिवार के वयक्ति बहुत अकेला रहता है। अरे भई हम वो बात कर रहें हैं Dainik Haryana News: Haryanvi Funny JOkes: जब कोई नौकरी करने नए शहर जाता है और अपने परिवार से भी दूर रहता है और दोस्त उसके होते नहीं, एसे में खुद को अकेले महसूस करने लगता है। लेकिन चिंता किस बात की हमारे चैनल पर आईए, नौकरी की जानकारी समेत फनी जोक्स का भी मजा लिजिए और अकेलेपन से छुटकारा पाईए।

Viral Funny Jokes

संता:- ऑपरेशन सही से करियेगा डाक्टर साहब। डॉक्टर चंदू:- ऐसा क्यों कहा। संता:- क्यूंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है। यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन। Read Also: IAS Success Story: पिता एक्टर, लेकिन बेटे ने चुना UPSC का रास्ता मेहनत कर बन गया IAS अफसर 2. सोनू, मोनू दारू पीकर गाडी चला रहे थे। सोनू चिल्लायाः-अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है। तभी गाङी दिवार मे लग गई। अगले दिन दोनो दोस्त हाँस्पीटल मे सोनू:- कमीने मे चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही। मोनू:- साले बेवडे गाड़ी तुम चला रहे थे।

Funny Jokes Hindi

3. बिल्लू ने जिनी से मांगा- मुझे एक बड़ी गाड़ी दे दो, जिसमें बहुत सारे लोग मुझसे बात करने के लिए हों और मेरे पास नोटों से भरा बैग हो। जिनी ने बिल्लू को बस का कंडक्टर बना दिया है। 4. पप्पू अपने दोस्त से कहता है: – मैं सुबह जल्दी उठकर रोज घूमने जाता हूं। चंदू:- पर मैं सुबह उठकर कभी घूमने नहीं जाता। पप्पू: - अच्छा क्यों? चंदू:- जब धरती स्वयं घूम रही है, तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं। Read Also: Anju and Ghulam Haider : अंजू और गुलाम हैदर आएंगे भारत प्यार की कहानी में आया नया मोड़ 5. शनि जैसे ही नई शर्ट पहनकर ऑफिस आया, Boss:- वाह नई शर्ट तुमने खरीदी है क्या। शनि: - नहीं सर, भैया ने गिफ्ट में दी है। Boss:- ओह्ह, मुझे लगा कहीं सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा हूं मैं, इतनी महंगी शर्ट पहनी है। 6. दो दोस्त रात को दारू के नशे में धुत घर की और चल पड़े। पहले ने बोला में तुझे घर छोड़ कर आता हूँ कहीं तु गिर ना जाए। जब दूसरे का घर आया तो वो पहले से बोला मेरा तो घर आ गया लेकिन तुझे घर छोड़ कर आना जरूरी है तु नशे में है। ऐसा करते करते दिन निकल गया लेकिन घर दोनों में से एक भी नहीं पहुंच पाया, सुबह हुई तो दोनों चौराहे पर सो रहे थे। सच्ची दोस्ती।