Dainik Haryana News

Funny Jokes : हंसने का कोई पैसा नहीं लगता और ना ही को हंसने समय होता है

 
Funny Jokes : हंसने का कोई पैसा नहीं लगता और ना ही को हंसने समय होता है
Viral Jokes : हंसने का कोई पैसा नहीं लगता और ना ही को हंसने समय होता है। दिन में हंसो रात में हंसो बस हंसते रहो। उदास चहरे अच्छे नहीं लगते, हंसते हुए चेहरे अक्सर मन को भा जाते हैं। दोस्तों के साथ बैठ कर दो गप्पे लड़ा लिया करो, अगर इसका समय नहीं मिलता तो हम किस मर्ज की दवा हैं, Dainik Haryana News,Haryanvi Jokes(नई दिल्ली): आपके लिए एक से बढ़कर एक फनी जोक्स लेकर आए हैं, जो आपको घर बैठ ही हंसने पर मजबूर कर देंगें। अगर आप हमारे फनी जोक्स को पढ़कर जरा सा भी मुसकुराते हैं तो हमरा लिखना सफल हो जाता है। दोस्तो हमें कमेंट कर जरूर बता दिया करो की हमारे चुटकुले आपको कैसे लगे। 1. पति एक ऐसा प्राणी है जो धरती पर पाया जाता है, जो भले ही किसी जानवर भूत प्रेत से नां डरता हो। लेकिन पत्नी की एक आवाज ही डराने के लिए काफी है। 2. गब्बर: - वाह भाई आज तो बड़े दिन बाद तुझे मेरी याद आ गई। सांभा: - नहीं बे याद नहीं आई गलती से तुझे फोन लग गया। 3. Girl:- plz मुझे सीट दे दो Boy:- क्यूँ दे दूं, तुम क्या मेरी दादी लगती हो। Girl: - अरे लड़की खड़ी है सीट भी नहीं दे सकते क्या? Boy:- आप मुझसे शादी कर लो Girl:- किस ख़ुशी में कर लूं Boy: - लड़का कुंवारा घूम रहा है, शादी भी नहीं कर सकती, फिर नहीं लड़की दिखाई दी।

Jokes : 

4. साइकल वाले ने एक ताऊ को टक्कर मार दी और बोला - आप बहुत लकी हो ताऊ जी। ताऊ: - ओए, एक तो मुझे साइकल मारी और ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे भाई। साइकल वाला- ताऊ आज मेरी छुट्टी है, नहीं तो मैं रोडवेज बस चलाता हूं। 5. मकान मालिक नए किराएदार को मकान दिखा रहा था! मकान मालिक- इसका किराया 1000 रुपए होगा। किरायेदार- ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं ! मकान मालिक- तो 1000 रुपए में क्या शीला और मुननी का नाच देखना चाहते हो। 6. ताई का दामाद बहुत हीं काला था। ताई: - बेटा तुम 2, 4 महीना यहाँ रहो दूध, दही खाओ, मौज करो आराम से रहो यहाँ। दामाद जी - अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे। ताई: - अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी, वरना तेरे जाने से हमें तो चाय भी नसीब नहीं होगी।