Jokes: आपके लिए लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक फनी जोक्स, हंसी के फवारे, जो आपको ही नही अगर आपके दोस्त रिशतेदारों को शेयर करोगे तो हंसने पर मजबूर कर देंगें।
Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(नई दिल्ली): हमने फनी जोक्स में किसी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है। आप आसानी से परिवार के साथ इन्हे पढ़ सकते हैं और सभी को शेयर कर सकते हैं। तो देर किस बात की फनी जोक्स का मजा लिजिए और हंसते रहिए मुसकुराते रहिये।
Jokes in Hindi
1. सुबह-सुबह एक बीवी अपने आदमी को पीट रही थी, गांव का सरपंच:: क्यों पीट रही हो बेचारे को। बीवी-: सरपंच साहब ये बेचारे नहीं हैं, अभी इनको फोन किया था तो, एक लड़की बोली जिस व्यक्ति से आप।। संपर्क करना चाहते है वह अभी व्यस्त हैं। अब बताओ लड़की के साथ कहां वयस्त थे ये। 2. सुबह घर वाली ने कहा :– उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो। बेचारा पति:- उठा और बाहर जाने लगा बीवी:- – अरे कहाँ चल दिए? पति देव – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है पति वकील के घर गया और वहाँ से उदास होकर उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा। क्योंकि वकील साहब बर्तन मांज रहे थे।
Read Also: LED Smart TV : मौका; 25 हजार का TV 12 हजार में दे रही कंपनी 3. Husband:-: फिल्म वाला चैनल लगाओ। Wife : नहीं लगाऊँगी। Husband:: देख लूँगा । Wife:- : क्या देख लोगे। Husband : यही चैनल जो तुम देख रही हो
Funny Hindi Jokes
4. हसबैंड पत्नी से जान छुड़वाने के बहाने : दुबई जा रहा हूँ। वाइफ : मैं भी आती हूं मुझे सोना खरीदना है । हसबैंड: : सिंगापुर जा रहा हूँ । वाइफ: : मैं भी आती हूं मुझे मेकप कीट लेनी है। हसबैंड:- : लंदन जा रहा हूँ वाइफ:- : मैं भी आती हूं मुझे साड़ी लेनी है। पति गुस्से से लाल : नर्क जा रहा हूँ । वाइफ:- : भगवान का दिया सब कुछ है, बस अपना ख़्याल रखना जी, मै आपसे बहुत प्रेम करती हूं। पति बेहोकर गिर पड़ा।
Read Also: Petrol Price Down : हरियाणा में पेट्रोल के दामों में भारी गिरावट! चेक करें लेटेस्ट रेट 6. बीवी अपने, पति से जी आपको याद है कि जब आप मुजे देखने आऐ थे तब मैने किस रंग की साडी पहनी थी। पति:- हां बिल्कुल तुम्हारी बहन ने लाला रंग की और तुमने गुलाबी रंग की। पति:- अच्छा मेरी बहन की तो याद है, और मैने जो उस दिन काले रंग का सूट पहना था वो या नहीं। बेचारे पति को तब से दो दिन हो गए खाना आप पकाना पड़ता है।