Best Funny Jokes:हंसने का कोई समय नहीं होता
Oct 10, 2023, 15:44 IST
New Funny Jokes: हंसने का कोई समय नहीं होता, हर समय हंसते रहना चाहिए। हंसते हुए चेहरे बड़े ही अच्छे लगते हैं । उदासी अक्सर इंसान को अंदर ही अंदर खा जाती है। उदास चेहरों से अक्सर हर कोई दूर भागता है और हंसते हुए चेहरों से बात करना पसंद करते हैं। Dainik Haryana News: Tranding Comedy Jokes(ब्यूरो): दिन हो चाहे रात जब भी आप उठें तो हंसते हुए ही उठना चाहिए। हंसी के दो पल भी बड़े ही अनमोल होते हैं जो हमेशा याद रहते हैं। इसलिए दोस्तो हंसते रहो मुसकुराते रहो। 1. एक प्रतियोगिता में राजू से पूछा गया एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें – दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध और खुशी का आभास हो। राजू का शानदार जवाब: – मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है। Read Also: आपके घर को सिनेमा बना देगा ये 65 इंच का Smart TV, इस दीपावली ले आएं अपने घर 2.मम्मी कल आधी रात को कमरे में आके बोली:- बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है? चीमा:- हां मां,फिर क्या हो गया। मम्मी: – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी। चीमा ने तुरंत फोन बंद किया और सो गया।