Dainik Haryana News

Funny Jokes:फनी जोक्स लेकर आए हैं खास आपके लिए

 
Funny Jokes:फनी जोक्स लेकर आए हैं खास आपके लिए
Tranding Funny Jokes: फनी जोक्स लेकर आए हैं खास आपके लिए, इनको पढ़ते ही आपकी सारी चींता दुर हो जाएगी। अगर ना हो तो हमें कहना। हंसना सेहत के लिए बड़ा ही जरूरी होता है। इसलिए दोस्तो हंसते रहा करो, हंसने से खुन का संचार तेज होता है और कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है।अगर आप पढ़ते रहेंगे तो. Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): हम आपके लिए ऐसे हो फनी जोक्स लेकर आते रहेंगे। दोस्तों आज अभी से जुडिए हमारे साथ और फनी जोक्स का आनंद लिजिए।  हमारे साथ जुडिए और फनी जोक्स का आनंद लिजिए। बड़े ही प्यारे फनी जोक्स लेकर आए हैं आपके लिए। इधर-उधर से खोजकर लाए हैं बड़ी ही मेहनत से। हमारे साथ जुडिए और इन फनी जोक्स का आनंद लिजिए। 1. बारिश के प्यारे मौसम में, सिंगल लड़के:- सपने देखते हैं, घूमते फिरते हैं। कपल:- डेट करते हैं, चाय-पकौड़े खाते हैं, मौसम का आनंद लेते हैं। जिनकी शादी हो चुकी- ये कपड़े कहां सुखाने डालूं। Read Also: IAS Success Story: नौकरी के साथ-साथ पहले ही प्रयास में पास किया UPSC , जानें सफलता की कहानी 2. राजू प्रपोज करते हुए एक लड़की से:- जानेमन तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर। चिंकी:- इधर-उधर कहां लिखते हो सच्चा प्यार है तो प्रॉपर्टी के पेपर्स पर लिखवाओ, सीधी बात, नो बकवास! लड़का भाग खड़ा हुआ।

Chutkule, Jokes

3. सोहन अपनी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो, सोहन:- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा। 4. एक 80 साल की महिला ने तालाक के लिए कोर्ट के डाला। जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ? महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं। जज- वो कैसे? महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे गालियाँ सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं। जज भी अपनी हंसी रोक नहीं पाया। 5. भिखारी- कुछ खाने को दे दो बाबा। कालू:- बाबा कल की रोटी खा लोगे। भिखारी- हां खा लूंगा। कालू:- तो कल आना बाबा जी यहां भी कोई पकाने वाली नहीं है।