Dainik Haryana News

Funny Jokes: हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं

 
Funny Jokes: हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं
Haryanvi Chutkule: जीवन में हंसते रहना चाहिए। इससे सेहत भी अच्छी रहती है खून का संचार तेज होता है। जो स्वास्थय के लिए अच्छा होता है। पहले की तरह आज किसी के पास जाकर बातचीत करने का समय ही कहां है किसी के पास।   Dainik Haryana News:Haryanvi Funny Jokes: महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वयक्ति को काम करने के लिए सुबह घर से बाहर निकलता है तो शाम को थका हारा घर वापस आता है।   ऐसे में किसी के पास जाकर बातचीत करने का हंसने बोलने का समय कहां निकल पाता है। हम आपके समय को बर्बाद किए बिना हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं।   जो आपके पुरे दिन की थकान को मिनटों में दुर करदें गे। तनाव से मुक्त कर देंगे। चाचा-भतीजा, जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। Read Also: Tata IPL 2023: पंजाब के इस गेंदबाज नें अंतिम ओवर में दिलाई टीम को जीत पपू:- टेलर मास्टर के पास जाकर पैंट की सिलाई कितनी है। टेलर मास्टर: - 200 रुपये लगेंगे। पपू:- और निक्कर की टेलरः - 75रुपये. पपू:- (थोड़ी देर सोचकर) - तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना 😀😀   GF- BF पार्टी में जाते हैं. GF:- आज तो स्टेज पर आग लगा दूंगी। BF:- अरे यार माचिस लाना भूल गया। GF:- बेवकूफ मैं डांस की बात कर रही हूं. BF:- लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंग। फिर क्या था ब्रेकअप! Read Also: Indian Railway : यात्रियों की हुई मौज, महज 40 रूपये में रेलवे स्टेशन पर मिल रहा रूम पति-पत्नी से मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी। पत्नी:- समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती। पति:-बस मुझे यही साबित करना था 😁😁 GF:- आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया। BF:- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में। GF- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया। घर बाले बहुत खतरनाक हैं मेरे। Read Also:Karnal News : करनाल के कॉलेज में हथियार लेकर घुसे 100 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस लल्लू :- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं। चिंकी के पापा:- तो अब क्या चाहते हो । लल्लू:- आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूँ। चिंकी के पापा:- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो😀😀