Funny Jokes in Hindi: हंसना गाना जिंदगी का एक अहम हिस्सा
Oct 21, 2023, 18:17 IST
Tranding Funny Jokes: हंसना गाना जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है। यह जीवन में होना बहुत जरूरी है। सेहत के लिए भी और दूसरों के लिए भी हंसना गाना बहुत जरूरी है। Dainik Haryana News: Haryanvi Jokes(ब्यूरो): हंसते रहोगे तो फायदे में रहोगे, रोने धोने से कुछ मिलने वाला तो है नहीं। ऊलटा सेहत को नुकसान और कर बैठोगे। इसलिए दोस्तो हंसते गाते मुसकुराते रहा करो। 1."एक बार राहुल ट्रेन में सफ़र कर रहा था। ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण राहु एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया। आदमी झुंझला कर बोला: “हा -हा मेरे सर पर आकर बैठ जा। राहुल:- नहीं, अंकल मैं यही ठीक हूँ, वहां से फिसलने का डर है। Read Also: ENG vs SA Live: कलाशन के तुफान में उड़ गया इंग्लैंड जीत के लिए बड़ा लक्ष्य 2. एक दिन हसबैंड ने बीवी को शराब चखाई। बीवी:- यह तो बहुत कड़वी है। हसबैंड-…तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं, ज़हर के घूंट पीता हूं, जहर के, इतना आसान काम नहीं है।