Hindi Funny Jokes: हंसने मुसकुराने के लिए तैयार हो जाइए
Nov 19, 2023, 14:08 IST
Haryanvi Funny jokes: अरे यार छोड़ो काम काज की चींता और हंसने मुसकुराने के लिए तैयार हो जाइए। हंसने से खून का संचार तेज होता है जो हार्ट के लिए बहुत अच्छा होता है। हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है। खाने पिने की तरह हंसना भी बहुत जरूरी है। अगर आपके हंसने का मन है तो आप हमारे चैनल के साथ जुडिए तो सही। Dainik Haryana News: Desi Chutkule(नई दिल्ली): हम आपका बिना कोई काम का समय खराबे करें आपके हंसने का इंतजाम किया है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हम आपके लिए घर बैठे एक से बढ़कर एक फनी जोक्स लेकर आए हैं। इसके लिए आपको बस अपना फोन उठाना है और हमारे चैनल के साथ जुड़ना है, आप जैसे ही नोटिफिकेशन आन करेंगें आपके सबसे पहले हर खबर पहुंच जाएगी। 1. क्या आपको एक सवाल का जवाब पता है के आंख का भी एक भाई होता है, जिसे हम आई-ब्रो कहते हैं। Read Also: Success Story: खुद के नोट्स तैयर कर क्रैक कर दी पहली बार में ही UPSC और बन गए IAS अफसर 2. जान की बात, मैं जल्दी उठकर कभी घुमने नहीं जाता क्योंकि जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूँ? खाना भी अपने आप पच जाएगा।