Funny Jokes: बिलकुल शुद्ध देशी चुटकुले
Apr 10, 2023, 15:16 IST
Haryanvi Chutkule: लो जी हम आपके लिए लेकर आए हैं, मजेदार चुटकुले। बिलकुल शुद्ध देशी चुटकुले। हंसना भी जरूरी है। यह जीवन का एक अहम हिस्सा है। Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes: बिना आपका समय बर्बाद किए हम आपके लिए लेकर आए हैं, हरियाणवी चुटकुले हिन्दी। चाचा-भतीजा, संता-बंता, Husband-wife, के मजेदार चुटकुले। Husband(फोन पर पत्नी से):–तुम बहुत प्यारी हो. Wife: – थैंक्स जी Husband:– तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो. Wife:– थैंक्यू सो मच जानू, और बताओ क्या कर रहे हो Husband:– कुछ नहीं बस खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं. दामाद अपने ससुराल वालों के साथ गुरुजी का प्रवचन सुनने गया। Guru ji:- जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करो, झट से उसकी सास और बीवी ने हाथ उठाया, मगर दामाद ने नहीं उठाया Guru ji ने दामाद से पूछा:– क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते? दामाद:- बस ये दोनों चली जाएं तो मेरे लिए यहीं स्वर्ग बन जाएगा Read Also: Tata IPL 2023: SRH की आसान जीत, पंजाब के विजय रथ को रोका एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं। डॉक्टर चेकअप के बाद – तुम्हारा लिवर फूल गया है. शराबी – फेर तो मौज होगी डाक्टर:- वो कैसे शराबी:- इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है। एक बार पप्पू ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया। गंजा आदमी (गुस्से में) – अरे मेरे सिर पर आकर बैठ जा. पप्पू – नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं, वहां से फिसल कर गिरने का खतरा है। Read Also: Commonwealth World Championships : कॉमनवेल्थ वल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम अजीब बीमारी का अजीब इलाज मरीज :– डाक्टर साहब मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं डॉक्टर साहब:– अरे ये तोबहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो, सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे। TT ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, TT- टिकट दिखा, चिंटू:- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, TT- क्या सबूत है? चिंटू:- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है अब TT चिंता में है। Read Also: Gold Price Down : लगातार सस्ता हो रहा सोना! खरीदारी करने के लिए टूट पड़े ग्राहक पप्पू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली लॉटरीवाला इंस्पेक्टर:- आपको टैक्स काटकर 1.50 करोड़ मिलेंगे, पप्पू – ये गलत बात है आपकी, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो। सोनू हेलीकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था 400 फुट की ऊंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा। प्रशिक्षक ने पूछा – ये क्या किया तुमने। सोनू: – कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी, सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे।