Funny Jokes: खुद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए
Apr 23, 2023, 08:53 IST
Haryanvi Chutkule: यदि हर समय चिंता में रहेंगे तो बीमारी शरीर को घेरने लगती है।हंसना हंसाना जीवन का अहम हिस्सा है। खुद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए। इससे मन में तनाव कम होता है। किसी भी काम को करने मे मन लगता है। सेहत भी अच्छी रहती है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: हर समय चिंता में रहने से मानसिक तनाव बढ़ता है । इसलिए हंसते हंसाते रहना चाहिए। हमने आपके हंसने का इंतजाम किया है। बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। दादा-दादी, चाचा-भतीजा, पति-पत्नी की नौक झोंक ,संता-बंता मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। पत्नियां बहुत समझदार होती हैं. दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं. बल्कि घुमाकर कहती हैं। अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है. बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है। पति भी नहीं समझ पाता, ग्राहक:- भाई , तुमने दाढ़ी बनाने के साथ मेरी चमड़ी भी छील दी. हजामत वाला:- चिंता मत कीजिए , मैं आपसे केवल दाढ़ी बनाने के ही पैसे लूंगा। पापा और 20 साल का बेटा एक होटल में गए, पापा:- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ, छोरा:- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना. दे थप्पड़, दे थप्पड़ धनाधन भरी दिल्ली लोकल में एक खूबसूरत महिला सफर कर रही थी. अचानक किसी ने जंजीर खींच दी. पास में खड़े लड़के का हाथ छू गया. महिला:-आराम से खड़े हो जाओ. लड़का- सॉरी. कुछ देर बाद, किसी ने फिर जंजीर खींच दी. महिला- काय करतो तुमी. लड़का-खैनी लगा रहे हैं। रोटी पकाते समय पत्नी गुनगुनाकर रोमांटिक अंदाज में अपने पति से बोली। अगर तुम मिल जाओ। जमाना छोड़ देंगे हम। पति ने भी रोमांटिक अंदाज में बोला,अगर तुम जमाना छोड़ जाओ, दूसरी ढूंढ लेंगे हम।