Funny Jokes: संता-बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक
Apr 28, 2023, 10:50 IST
Haryanvi Chutkule: हम आपके लिए वही हंसी के पल लेकर आए हैं।अगर सेहतमंद रहना चाहते हैं तो हंसना भी जरूरी है। टेंशन भरी इस लाइफ में हंसी के 2 पल बहुत जरूरी है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। इससे आपका समय बर्बाद भी नहीं होगा और आप काम के साथ-साथ चुटकलों का भी मजा ले सकेंगे। चाचा-भतीजा, संता-बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक लेकर आए हैं। जिसे पढ़ते ही आपकी चिंता फुर हो जाएगी। बच्चे से मास्टर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती है? बच्चा : मास्टर जी 10 रात्रि मास्टर : 10 वो कैसे बच्चा : 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि। मास्टर अभी तक कोमा में है। Read Also:Reliance की इस बड़ी कंपनी की होने जा रही नीलामी, जानें क्यों? पति : तुम मेरी फिल्म में काम करोगी।पत्नी : हां, करूंगी क्या करना होगा? पति : कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना। पत्नी : फिल्म का नाम क्या है? पति : गई भैंस पानी में Master : I Love you शब्द का अविष्कार किस देश में हुआ था? Student: चाइना में Master : कैसे Students: इसमें सारे चाइनीज गुण है ना कोई गारंटी ना कोई वारंटी चले तो चांद तक न चले तो शाम तक। एक Restaurant के बाहर लगा बोर्ड मेहरबानी करके अन्दर पधारिये। वरना आप और हम दोनों भूखे रह जाएंगे। आज सुबह मैं जैसे ही संता घर से निकला, एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई। मैं वही रुक गया। बिल्ली हंसते हुए बोली,अबे निकल जा, तेरी तो शादी हो चुकी है, अब इससे बुरा तेरा क्या होगा। Read Also:IPL History: अब तक आईपीएल के इतिहास में कौनसे खिलाड़ी सबसे ज्यादा मैच हारे हैं Maths का Master एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे। Waiter ने पूछा: मास्टर खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं? मास्टर जी : भईया हम Maths के टीचर हैं। दाल हमने मान ली है। छोरा : मैं उस लडकी से शादी करुंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो। छोरी: मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है