Dainik Haryana News

Funny Jokes: आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं

 
Funny Jokes: आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं
Haryanvi Funny Jokes: टेंशन भरी इस लाइफ में हंसी के 2 पल बहुत जरूरी है। अगर सेहतमंद रहना चाहते हैं तो हंसना भी जरूरी है।  आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। हम आपके लिए वही हंसी के पल लेकर आए हैं।   Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule: इससे आपका समय बर्बाद भी नहीं होगा और आप काम के साथ-साथ चुटकलों का भी मजा ले सकेंगे। चाचा-भतीजा, संता-बंता, पति पत्नी की नौंक झोंक लेकर आए हैं। जिसे पढ़ते ही आपकी चिंता फुर हो जाएगी। चिंटू की पत्नी देर रात लड़ाई कर घर से मायके चली गई। और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई। चिंटू ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो? पत्नी बोली- आधार कार्ड, दूसरी शादी के लिए कोर्ट वाले मांग रहे हैं। चिंटू बेहोश Read Also: Vastu Tips: वयक्ति का अच्छा समय आने से पहले मिलते हैं ये 5 संकेत एक शराबी अपने दोस्त से कहता है। भाई शराब के ठेके का वास्तु शास्त्र कहां जाता है। शाला चाहे शमशान में बना दो भीड़ वहां भी उतनी ही लगेगी। पप्पू GF से -हेलो, जानेमन सुनो। GF:-हां, बोलो। पप्पू: -तुम्हारी बहन साथ में है? GF:- हां, पर डार्लिंग हमारे प्यार के बारे में किसी को कुछ मत बताना पप्पू:– तुम्हारी बहन को तो जरूर बताऊंगी। लड़की- अरे, उसको क्यों? पप्पू :– कमीनी कहती थी कि कोई -पागल ही होगी, जो तुमहारी GF बनेगी। मास्टर : टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा में बोलो। एक बच्चा : मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में? मास्टर:- हां बच्चा :- अरे नालायक, धुली चादर को बरबाद कर दिया, अब इसे तेरा बाप धोएंगा। Read Also: Haryana Roadways: हरियाणा के इन जिलों को मिली एक हजार इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, 200 होंगी AC बसें लड़की स्कूटी से गिरने के बाद डाक्टर के पास एक्सरे कराने पहुँची। डाक्टर:- मेडम एक्सरे में आपकी एक हड्डी टूटी है। लड़की:- सिने पर हाथ रखते हुए सुकर है भगवान का हड्डी एक्सरे में टूटी है, असली में नहीं ।