Dainik Haryana News

Funny Jokes: मेरे एक पड़ोसी का नाम है ‘भगवान’ और उनकी सुंदर सी बेटी का नाम है ‘भक्ति....मजेदार चुटकुले

 
Funny Jokes: मेरे एक पड़ोसी का नाम है ‘भगवान’ और उनकी सुंदर सी बेटी का नाम है ‘भक्ति....मजेदार चुटकुले
 Haryanvi Chutkule: हम आपके समय को बर्बाद किए बिना हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं। जो आपके पुरे दिन की थकान को मिनटों में दुर करदें गे। तनाव से मुक्त कर देंगे। Dainik Haryana News: #Latest Funny Jokes: चाचा-भतीजा, जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।जीवन में हंसते रहना चाहिए। इससे सेहत भी अच्छी रहती है खून का संचार तेज होता है। जो स्वास्थय के लिए अच्छा होता है। Haryanvi Funny Jokes पत्नी से परेशान होखर एक पति ने आत्महत्या करने का विचार किया और छठी मंजिल की बालकनी से कूदने ही वाला था कि। उसकी पत्नी ने अंदर से आवाज दी अरे सुनते हो, मेरी कुछ सहेलियां आई हैं, अंदर आ जाओ, आपकी पहचान करा देती हूं! बस फिर क्या था। पति ने तुरंत आत्महत्या का ख्याल दिल से निकाल दिया। मेरे एक पड़ोसी का नाम है ‘भगवान’ और उनकी सुंदर सी बेटी का नाम है ‘भक्ति’. मेरी मम्मी बोलती है कि ‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया करो। अब मम्मी को कैसे समझाऊं कि भक्ति में तो मन लगाता हूं, पर भगवान ही नहीं मान रहे। घरवाली TV पर मैच देख रही थी, तभी पति स्मार्ट बनके आया और बोला, मै कैसा लग रहा हुँ?” तभी वाईफ जोरसे चिल्लाई, छक्का! मैंने दरवाजा खोला तो, उसकी आँखो मे आँसू, चेहरे पर हँसी थी, साँसो मे आहे, दिल मे बेबसी थी, पगली ने पहले नही बताया की, दरवाजे की छेद में उसकी ऊँगली फँसी थी 😂😂 हाऊ: पिता जी मुझे एक लड़की पसंद है, मैं उससे शादी करना चाहता हूँ। पिता जी: क्या वो भी तुझे पसन्द करती है? हाऊ : हाँ जी बिल्कुल पिता जी : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता। चल निकल