Dainik Haryana News

Haryanvi Funny Jokes: जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले

 
Haryanvi Funny Jokes: जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले
Funny Jokes: पहले की तरह आज किसी के पास जाकर बातचीत करने का समय ही कहां है किसी के पास। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वयक्ति को काम करने के लिए सुबह घर से बाहर निकलता है तो Dainik Haryana News: #Haryanvi Chutkule:शाम को थका हारा घर वापस आता है। ऐसे में किसी के पास जाकर बातचीत करने का हंसने बोलने का समय कहां निकल पाता है।जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं

Latest Funny Jokes

संता : यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए, अब साले को पहचान नहीं पा रहा हुँ। राकेश अपनी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर: आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही, सायद दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो, राकेश : कोई बात नहीं डॉक्टर साहब, जब आपकी उतर जाएगी तो मैं फिर से आ जाऊंगा। डाक्टर बेहोश। Read Also: Funny Jokes: मेरे एक पड़ोसी का नाम है ‘भगवान’ और उनकी सुंदर सी बेटी का नाम है ‘भक्ति….मजेदार चुटकुले पापा और 20 साल का उसका बेटा एक होटल में गए, पापा :– वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ, बेटा:– आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना, दे थप्पड़ दे थप्पड़। वाह प्रभु, अजब तेरी लीला है, चूहा बिल्ली से डरता है, बिल्ली कुत्ते से डरती है, कुत्ता आदमी से डरता है, आदमी बीवी से डरता है और बीवी चूहे से डरती है. मरीज डाक्टर साहब :- उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये। डॉक्टर: शादी कर लो। मरीज: इससे उम्र लम्बी कैसे हो जायगी? डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे। लम्बी जिन्दगी की चाहत ही नहीं रहेगी। जो बची है वही लम्बी लगने लगेगी। Read Also: Gold Price Down : सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट, आज ही कर लें खरीदारी एक एयरलाइन ने एक योजना शुरू की आप टिकट खरीदें – साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त! इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कम्पनी ने सारी पत्नियों को फ़ोन कर के पूछा – यात्रा कैसी रही? सभी का एक ही जवाब आया कौन सी यात्रा कैसी यात्रा। समझे के नहीं यात्रा पे कौन गया! Wife अपने Husband से:-तुमको ऑफिस की चिंता है घर की कोई चिंता ही नहीं Husband:– इब के होया। Husband:– लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है Husband:– तुमको कैसे पता। Wife– आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है...