Haryanvi Chutkule: वयक्ति हर समय चिंता में दिखाई देता है। उसे हंसने तक का समय नहीं है। शुबह काम के चलते घर से निकल जाते हैं। शाम को थक हार कर घर लौट आते हैं। ऐसे में किसी के पास इतना समय कहां है कि वो किसी के पास जाकर 2 बातें कर सके। बैठ सके। सुबह फिर काम पर जाने की चिंता हो जाती है। लेकिन दोस्तों जीवन में हंसना बहुत जरूरी है।
Dainik Haryana News: #Haryanvi Fuinny Jokes(ब्यूरो): हम आपके लिए बिना आपका समय बर्बाद किए, आपको हंसाने आए हैं। आपके लिए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं। पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले, BF , GF का झगड़ा जैसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। जिन्हे पढ़ते ही आपकी सारी टेंशन दूर हो जाएगी। तनाव कम हो जाएगा। क्या आप हंसने के लिए तैयार हो।
Latest Funny Jokes
छोरी :- plz मुझे सीट दे दो छोरा :- क्यूँ दे दूं। छोरी :- अरे लड़की खड़ी है सीट भी नहीं दे सकते क्या? छोरा :- आप मुझसे शादी कर लो छोरी :- किस ख़ुशी में कर लूं छोरा :- लड़का कुंवारा घूम रहा है, शादी भी नहीं कर सकती। सत्य वचन! शादी के पहले साल पति:- जानू संभलकर उधर गड्ढा है। शादी के दूसरे साल:- अरे यार देख कर उधर गड्ढा है। तीसरे साल: दिखता नहीं, उधर गड्ढा है। चौथे साल: तेरी के आंख फूट री है गड्ढा नहीं दिखता? पांचवे साल: अरे उधर कहां मरने जा रही है, गड्ढा तो इधर है।
Read Also: Funny Jokes: टेंशन भरी इस लाइफ में हंसी के 2 पल बहुत जरूरी है। एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था। अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया। ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला। आज मेरा पेट भरा है बेटा वरना सारी होशियारी निकाल देता। BF: – डार्लिंग तुम्हारे घर वाले इतनी आसानी से कैसे मान गए शादी के लिए, GF: – कुछ नहीं बस एक Answer का जवाब दिया तुरंत मान गए। BF:- ऐसा क्या पूछा घर वालों ने ? GF:- पूछा की लड़का क्या कर रहा है ? मैंने कहा पेट में लात मार रहा है। बस मान गए। चिंटू:– बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है। बाबा:– वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं। चिंटू:– दाएं पैर में भी खुजलाहट है। बाबा:– सोना चाँदी मिलेगा। चिंटू:– बाबा पेट पर भी खुजलाहट है। बाबा:– उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी। चिंटू: – गर्दन पर भी खजलाहट बाबा:– चल दुर हट, तुझे खुजली की बीमारी है।
Read Also: IPL History: किसने की आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे किफायती गेंदबाजी तथा पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज Wife: – अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी इतना दूखी न होती, जितना तुम्हारे साथ हूँ। Husband:– पगली खून के रिश्तों में कहां शादी होती है। यमराज औरत से: – चलो मैं तुम्हें लेने आया हूँ। महिला: – बस दो मिनट दे दो। यमराज:– दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी…? महिला: – Insta और फेसबुक पर स्टेटस डालना है ‘यम लोक की यात्रा। यह सुनकर यमराज ही भाग खड़ा हुआ। कल रात शराब पीने के बाद तो हद ही हो गई मित्रो होटल समझ क़र अदालत में चले गए सामने बैठा जज: बोला ऑडर-ऑडर… हमने भी बोल दिया एक दो पैग और आन दे।
Read Also: Funny Jokes: पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले, BF , GF का झगड़ा जैसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं एक एयरलाइन ने एक योजना शुरू की आप टिकट खरीदें – साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त! इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कम्पनी ने सारी पत्नियों को फ़ोन कर के पूछा – यात्रा कैसी रही? सभी का एक ही जवाब आया कौन सी यात्रा कैसी यात्रा। समझे के नहीं यात्रा पे कौन गया! Wife अपने Husband से:-तुमको ऑफिस की चिंता है घर की कोई चिंता ही नहीं Husband:– इब के होया। Husband:– लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है Husband:– तुमको कैसे पता। Wife– आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है... भक्त: हे भगवान मैं बड़ा पापी हूँ मुझे दुख दो मुझे बर्बाद कर दो, परेशानी दो, भगवान: अबे एक लाइन में बोल ना की शादी करनी है ।