Dainik Haryana News

Funny Jokes: जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं

 
Funny Jokes: जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं
Haryanvi Funny Jokes: महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है।  ऐसे में किसी के पास जाकर बातचीत करने का हंसने बोलने का समय कहां निकल पाता है।ऐसे में वयक्ति को काम करने के लिए सुबह घर से बाहर निकलता है तो शाम को थका हारा घर वापस आता है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes(ब्यूरो):हम आपके समय को बर्बाद किए बिना हंसी के फव्वारे लेकर आए हैं। जो आपके पुरे दिन की थकान को मिनटों में दुर करदें गे। तनाव से मुक्त कर देंगे। जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।चाचा-भतीजा,

Today Funny Jokes

पति:- कहां जा रही हो ? पत्नी:- आत्महत्या करने। पति:- तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है? पत्नी: - मूर्ख हो क्या तुम। कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी ना, ये हाल है देख लो... Read Also: Cricket News: किसने बनाए टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा रन तथा आईपीएल इतिहास में 200 रन बनाने के बाद भी हारने वाली टीमें संता- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा चिंटू से जा टकराया ! बंता:- क्या बात कर रहा है ? फिर क्या हुआ ? संता:- फिर क्या ? मेरी पिटाई हुई… बंता:- किसने मारा ? बंता:- चिंटू की मम्मी ने

Latest Funny Jokes

चाचा जी:- बेटा क्या करते हो? छोकरा:- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं चाचा:- सोशल वर्कर हो? छोरा:- नहीं अंकल फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं। गर्लफ्रैंड का नाम पापा के नाम से सेव करने का भी अलग ही फायदा है बीवी खुद फ़ोन ला कर देती है और कहती है ये लीजये बात किजये पापा जी का फ़ोन आ रहा है। Read Also: Funny Jokes: हंसी के फव्वारे जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा, तो हम मदहोश हो गए, जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं, तो हम बेहोश हो गए Wife: – सुनो, तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा था जो मुझसे शादी के लिए हां कर दी. Husband:– मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था।