Dainik Haryana News

Funny Jokes: हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले

 
Funny Jokes: हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले
Haryanvi Funny Jokes: आज कल हर एक चीज खाने पीने से लेकर जरूरत की हर एक चीज बहुत महंगी हो चुकी है। घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वयक्ति हर समय चिंता से घिरा रहता है। हर समय पैसे कमाने के बारे में ही सोचता है। ऐसे में उसके पास हंसने तक का समय नहीं रहता और किसी दूसरे के पास बातें करने का तो समय ही कहां रहता है। Dainik Haryana News: Today Funny Jokes: सब अपने-अपने कामों में वयस्त होते हैं। आपको बिना कहीं जाए ही हंसाने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार हरियाणवी शुद्ध देशी चुटकुले। संता-बंता , पति-पत्नी के मजेदार ठाहके, इनको पढ़ते ही आपकी चिंता दूर हो जाएगी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हंसी के कुछ पल।

Haryanvi Chutkule

पति बादाम खा रहा था पत्नी बोली- मुझे भी टेस्ट कराओ एक दो। पति ने एक बादाम बीवी को दे दिया। पत्नी:- बस एक? पति:- हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है। पिता-बेटे ने मिलकर बड़ी मुश्किल से, सास-बहु का झगड़ा शांत करवाया। तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया, तीसरी लहर आ गई। Read Also: PM Yojana : मोदी सरकार बेटियों को हर महीने दे रही 4500 रूपये, चेक करें अपडेट संता और बंता संता जब मैने तुझे निमंत्रण भेजा और उस पर बड़े शब्दो मे लिखा था कि तुम्हे मेरी शादी में जरूर-जरूर आना है फिर आए क्यों नहीं बंता :- लेकिन यार, मुझे तो तुम्हारा निमंत्रण ही नहीं मिला संता:- मैने उस पर लिखा हुआ था निमंत्रण मिले या ना मिले लेकिन तुझे जरूर आना है। Wife: – सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं। धोबी ने हमारे दो तौलिया चुरा लिए हैं। Husband:– कौन से तौलिये? Wife: – अरे! वही जो हम शिमला के होटल से उठाकर लाए थे। चिंटू अपनी पत्नी से- अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? Wife:- मूर्ख अगर तुझे पता चले। अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे ‘बर्तन मंजवाएगा’ खाना बनवाएगा, तुम क्या नाचेगा Read Also: Success Story: लोगों का तो काम है कहना इस सोच के साथ बन गई बिहार की पहली कैब ड्राइवर पति-पत्नी से:- प्यास लगी है पानी लेके आओ। Wife:- क्यों ना आज तुम्हें दाल मखनी और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं। Husband:-वाह वाह, मुंह में पानी आ गया.. Wife:- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो।