Dainik Haryana News

Funny Jokes: आपको मिलेंगे हंसी के फव्वारे

 
Funny Jokes: आपको मिलेंगे हंसी के फव्वारे
Today Funny Jokes: अरे भाई क्या फायदा हर समय चिंता में डूबे रहने का। क्यों हर समय परेशान रहते है। कभी एक दुसरे के पास बैठ हंस लिया करों बातें कर लिया करो टेंशन कम हो जाएगी। अगर किसी के पास बैठने का समय नहीं है तो फिर हमारे चैनल की और ध्यान मार लिया करो। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: जहां आपको मिलेंगे हंसी के फव्वारे। जो आपको लोट पोट कर देंगें। सारे दिन की टेंशन गायब करने देंगे। हम आपके लिए बड़े ही जबरदस्त मजाकिया हरियाणवी चुटकुले लेकर आए हैं। जो आपके सारी टेंशन को पेंशन लेने भेज देंगें। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते।

Viral Jokes

एक बार फोन की घंटी सुन कर जब संजु ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से आवाज आई… हेलो, फ्रिज चल रहा है? संजु:- हां जी चल रहा है, आप कौन। फोन करने वाला (कॉलर) – तो फिर पकड़ लो, वरना भाग जाएगा। कॉलर ने थोड़ी देर बाद फिर दोबारा फोन किया – हेलो, फ्रिज है…? संजु: गुस्से से लाल बोला- नहीं है। फोन करने वाला – कहा था पकड़ लो, वरना भाग जाएगा। Read Also: Pudina Leaves : पुदीने में होते हैं चमत्कारी गुण, इस बीमारी को ठीक करने में करता है मदद राकेश:- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं। डॉक्टर साहब - हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर हैं। राकेश:- इतनी जल्दी आपको कैसे पता चल गया? डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं। ओ तैरी😂😂 अंजू: - बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही, इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए… बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है। अजू:- इलेक्ट्रिकल। बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा, क्योंकि मैं मेकेनिकल से था।

Haryanvi Chutkule

संता बता से:- ये LIC वाले भी बड़े कमाल के लोग होते हैं! बंता ने पूछा- वो कैसे। बंता बोला- कमीने दूसरों की बीवी के पास बैठकर, उन्हें उनके पति के जीने से ज्यादा मरने के बाद होने वाले फायदे ज्यादा बताते हैं। Read Also: Higher Pension Update : ज्यादा पेंशन पाने का मौका सिर्फ 10 दिन, जल्दी कर लें अप्लाई बीवी ने पत्‍नी का हालचाल जानने के लिए टाइप किया ‘कैसा है सिरदर्द’ और टाइप हो गया। ‘कैसी हो सिरदर्द’ ऑफिस से छूटे 4 घंटे हो गए और पति घर जाने का साहस नहीं जुट पा रहा। लेडी टीचर- दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक जादु कहां होता हैं। बच्चा:- ब्‍यूटी पार्लर में, जहां जाती कोई और हैं। और आती कोई और दे थप्पड़ दे थप्पड़।