Dainik Haryana News

Funny Jokes: मज़ेदार चुटकुले

 
Funny Jokes: मज़ेदार चुटकुले
Today Funny Jokes: कहते हैं जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किल आए अगर उसका सामना हंसकर किया जाए तो काम आसान हो जाता है। आज मंहगाई के इस दौर में किसी के पास इतना समय कहां की वो किसी दुसरे के पास बेठकर अपने दुख सुख सांझे कर सके। मन को हलका कर सके। एक दुसरे से मजाक करके अपनी चिंताओं को दुर कर सके। भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में व्यक्ति सुबह घर से काम के लिए निकलता है और शाम को थका हारा घर वापस आता है। सारे दिन को तनाव अपने साथ लेकर आता है। Dainik Haryana News: #Haryanvi Funny Jokes: आज हम आपके लिए बिना आपका समय बरबाद किए आपके लिए कुछ हंसी के पल लेकर आए हैं। आपके लिए बड़े ही मजेदार संता बंता पति पत्नी और भी बहुत से चुटकुले लेकर आए हैं। हंसते रहो और सभी को हंसाते रहो। चार दिन की जिंदगी है यारो हर एक पल को शान से जीयो। आज हम आपके लिए ऐसे मज़ेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपको लोट पोट कर देंगें। आप उन्हे पढ़ने के बाद चाहकर भी हंसी नही रोक पाएंगे।

Viral Funny Jokes

1.चिकू:- पापा मेरी Facebook पर 5 फैक आइडी हैं। पापा-: फिर मुझे क्यों बता रहा है। चिकू:- आप जिस शर्मा आंटी को 2 दिन से चाय पर बुला रहे हो वो भी मेरी ही आइडी है। पापा:- रूक बे मादर........ 2. सच्चे वाले 2 दोस्त वह होते हैं जिन्हें 2 दिन गाली ना दो तो पूछने लग जाते हैं क्या हुआ भाई नाराज है क्या। Read Also: Haryana News : हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को लेकर लिया बड़ा फैसला, जरूर कर लें ये काम 3. मोनू अपने दोस्त सोनू को ज्ञान बांट रहा था। अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो, आंखें बंद करो, गहरी सांस लो, और जोर से कहो- यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे। बड़ी शांति मिलेगी।

Haryanvi Chutkule

4. संता- यार बंता मुझे अपनी GF को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं? बंता - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें। संता- कोई बड़ी चीज बता। बंता- तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें, एमआरएफ का टायर दे दें। Read Also: Haryana Roadways में लड़कियों का नहीं लगेगी टिकट, सरकार का बड़ा फैसला 5. घर वाली से परेशान एक आदमी. सुसाइड करने के लिए 20 रु का जहर लेने दुकान गया, और बोला 10 का जहर दे दो और 10 का रजनीगन्धा दे दो, साला इसे कहते है शौक। तभी पत्नी इसके पिछे पड़ी होगी। 6. सब्जी क्या बनाऊं!!. इस समस्या को पत्नियों की राष्ट्रीय समस्या घोषित कर दिया जाना चाहिए 😂😂😂 है ना सही बात।