Haryanvi Funny JOkes: अच्छी सेहत को बनाए रखने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। महंगाई के इस दौर में घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में चिंता हर समय मनुष्य को घेरे रहती है। इसलिए चिंता को दूर करने के लिए हंसी एक अहम हिस्सा है। हम आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ हंसी के ठाहके लेकर आए हैं। हंसी के पल लेकर आए हैं। हंसना हंसाना जीवन का अहम हिस्सा है।
Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: खुद भी हंसते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए। इससे मन में तनाव कम होता है। किसी भी काम को करने मे मन लगता है। सेहत भी अच्छी रहती है। हर समय चिंता में रहने से मानसिक तनाव बढ़ता है । यदि हर समय चिंता में रहेंगे तो बीमारी शरीर को घेरने लगती है। इसलिए हंसते हंसाते रहना चाहिए। हमने आपके हंसने का इंतजाम किया है। बड़े ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। दादा-दादी, संता-बंता, चाचा-भतीजा, पति-पत्नी की नौक झोंक मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं।
Viral Funny Jokes
1. हसबैंड ने बीवी से बड़े ही प्यार से कहा – काश तुम शक्कर होती, कभी तो मीठा बोलती बीवी:- काश तुम अदरक होते, कसम से जी भर के कूटती। पत्नी का जवाब सुन कर पति ने अदरक लाना बंद कर दिया। 2. अरे चिंकी तुम्हारा भाई क्या कर रहा है आजकल। चिंकी:- यार एक दुकान खोली थी, अब जेल में है। पिंकी:- ऐसे कैसी दुकान खोली थी। चिंकी:- दुकान ताला तोड़कर खोली थी।
Read Also: Airplane: हवाई जहाज में उड़ान भरते समय क्यों मोबाइल फोन को बंद करने के लिए कहा जाता है 3. बीवी आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है, या मेरे संस्कार पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।
Haryanvi Chutkule
4. सतीश - डॉक्टर साहब, मैं हर रात सपना देखता हूं, कि चूहे फुटबॉल खेल रहे हैं। डॉक्टर- यह कैप्सूल खा लो, ठीक हो जाओगे। सतीश: - मैं इसे कल खा सकता हूं दरअसल, आज फाइनल मैच है। सतीश की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश। 5. Wife- आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लिवर खराब हो जाता है। बंद कर दो प्लीज… Husband- तुम कहती हो तो कर देता हूं। Wife - कितने अच्छे हो तुम। Husband:- थोड़ी देर सोचने के बाद- हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली,कल से पेपर नहीं डालेगा।
Read Also: Vande Bharat Train : यूपी में इस रूट पर चलाई जाएगी 8 कोच वाली वंदे भारत 6. लैडी टीचर - क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए? शांति - क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए। शांति की बात सुनकर टीचर सीचती रह गई। 7. हसबैंड - क्या देख रही हो? बीवी - कुकिंग शो। हसबैंड- दिन भर कुकिंग शो देखा करती हो, खाना बनाना तो फिर भी नहीं आया तुम्हें। बीवी - आप भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते रहते, तो कौन सा करोड़पति बन गए।