Viral Funny Jokes: हर समय काम बस काम करने ते वयक्ति तनाव में आ जाता है। तनाव की वजह से उसका किसी के साथ बात तक करने का मन भी नहीं करता। लेकिन क्या आप इसका इलाज जानते हैं। इसका इलाज है हंसना। अगर हंसते रहोगे तो टेंशन से दुर रहोगे। हंसने के लिए तैयार हो जाइये। हम आपके लिए ऐसे हंसी के गुलदस्ते लेकर आए हैं। बड़े ही जबरदस्त चुटकुले लेकर आए हैं। जिनको पढ़ते ही आपकी टेंशन पेंशन लेने चली जाएगी।
Dainik Haryana News: #Today Funny Jokes: तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं। ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं, आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। एक बार तो घर वाले भी पूछेंगे कोई आत्मा तो नहीं आ गई तैरे अंदर। कहीं जाने की जरूरत नहीं। बैठ बिठाए हमने आपके हंसने का इंतजाम कर दिया। सारी चिंता छोड़ दीजिए। ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं आप सारे दिन की काम की टेंशन को भूल जाएंगे। हमारे चुटकुले बिलकुल शुद्ध हैं, किसी भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया है।
Haryanvi Jokes
1.चाहे कितनी भी ज्ञान की बात लोगों को बताओ। साला कोई फोन की बैटरी लो के सिवा किसी बात को सीरियस ही नहीं लेता।
2. नींबू के दाम 200 रूपये किलो हो गए, लेकिन विम बार का दाम नहीं बढ़ा, इसका मतलब विम में कोई नींबू नहीं था।
Read Also: Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में होने जा रहे 25 नए बदलाव, जानें यात्रियों होंगे क्या फायदे 3. हसबैंड - मुझे मीठा नींबू पानी का एक ग्लास और बना देना वाइफ: – पर अभी तो दिया था हसबैंड: - वो मैं भूल से पानी समझ कर पी गया।
Haryanvi Chutkule
4. लैडी:- मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं। थानेदार- उनकी कोई निशानी है। लैडी:- जी ये सोनू 5 साल का, और ये मोनू 2 साल का।
5. बंटी सब्जी वाले से- नीम्बू कैसे दिये। सब्जी वाला- नीम्बू दस रुपये का एक बंटी:- रूको मैं घर से सलाद की प्लेट लेकर आता हूँ उसमें 5 रूपये का निचोड़ देना।
Read Also: UP Latest News : 87 गांवों की जमीन का अधिग्रहण कर यूपी में बसाया जाएगा नया शहर 6. पति- ज़िन्दगी में एक बात देखी। मूर्ख आदमियों को पत्नियां बहुत सुंदर मिलती हैं। बीवी मुसकुराते हुए:- तुम्हें तो मेरी तारीफ़ करने के सिवाय कोई काम ही नहीं।
Haryanvi Funny Jokes
7. हसबैंड - जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो कॉल कर लूं। वाइफ:- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था? हसबैंड एकदम शांत मन ही मन बोला- अरे यार, यह तो घर पर गया!
8. भाई में दोपहर को 2 घंटे आराम करता हूं। दोस्त:- ओ तो तुम दो घंटे दोपहर को सो जाते हो। पहले वाला-: नहीं यार मेरी पत्नी दोपहर को सो जाती है।