Dainik Haryana News

Funny Joks : हंसना खुशनुमा रहना जिंदगी को खूबसूरत बनाता है

 
Funny Joks : हंसना खुशनुमा रहना जिंदगी को खूबसूरत बनाता है
Dainik Haryana News, Haryanvi Chutkule : हंसना खुशनुमा रहना जिंदगी को खूबसूरत बनाता है इसलिए हंसना बहुत जरूरी है। अजगर बहुत से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं इसलिए क्योंकि वह हंस नहीं रहे हैं । इसलिए लिए हम आपको फनी जोक सुनाते हैं जिससे आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे READ ALSO :B.Ed पास को मिल रही टीचर की नौकरी, 20,000 पदों पर निकली भर्ती 1. दो दोस्त आपस मे बात करते हुए रामू- मै ईट का जवाब पत्थर से नहीं देता श्याम-क्यो? रामू- क्योंकि पत्थर खोजने मे बहुत समय लग जाता है। पहला दोस्त -यार बताI Am going to toilet का मतलब क्या होता है? दूसरा दोस्त- मैं शौचालय जाता हूं पहला दोस्त -ऐसे कैसे जाएगा। पहले इसका मतलब बता जिसको भी पूछता हूं उसको शौचालय लग जाती है। 2.दांत का डॉक्टर -आपका यह दांत निकलना पड़ेगा क्योंकि दांत आपका सड चुका है। राजू - कितने पैसे लगेंगे दांत का डॉक्टर- बस ₹500 राजू -50 ₹ले लो थोड़ा ढीला कर दो निकाल तो मैं खुद लूंगा। 3.बीवी ने पति का मोबाइल चेक किया और उसकी पत्नी ने उसकी तरफ घूरते हुए कहा -कि यह छगन हवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं? दुकानदार- बहन जी आप रोज दुकान पर आती है कहने देखती है पर लेती क्यों नहीं? कस्टमर- भैया मैं तो रोज लेती हूं आप देखते नही। सुबह उठो और नहा कर नाश्ता करो फिर मेरी फोटो लगाकर उसके सामने दोनों हाथ जोड़कर जोर से गाओ तुम्हें भूल जाना जाना मुमकिन नहीं तू याद ना आए ऐसा कोई दिन नहीं। लड़की -मेरे पापा ने कहा अगर तू फेल हो गई तो तेरी शादी रिक्शावाले से करा देंगे। पप्पू -अरे वाह !मेरे पापा ने कहा अगर तू फेल हो गया तो तुझे रिक्शा दिला देंगे। READ MORE :Indian Railway : भारत की इस ट्रेन में भूलकर भी ना करें परिवार के साथ सफर, हो सकता है नुकसान! 4.12 साल बाद वह जेल से छूटा मैले कुचैले कपड़े पहने हुए थका हुआ वह घर पहुंचा। घर पहुंचते ही बीवी चिल्लाई- कहां घूम रहे थे इतनी देर? आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले हो चुकी थी ना? वह आदमी वापस जेल चला गया। 5.टमाटर और प्याज की गहरी दोस्ती थी, टमाटर -तुझे खाने के बाद मुंह से बदबू क्यों आती है? प्याज- मै नहाती नहीं हूं ना। टमाटर- तुम क्यों नहीं नहाती? प्याज -मुझे कपड़े निकालते निकालते रात हो जाती है।