Hindi Fuuny JOkes: हंसते रहा करो दोस्तो
Oct 20, 2023, 16:20 IST
Viral Jokes Today: हंसते रहा करो दोस्तो, उदास चेहरे अच्छे नहीं लगते। मुस्कुराने के लिए पैसे तो लगते नहीं तो फिर हंसते क्यों नहीं। वैसे तो हमे अगर कोई चीज अगर फ्रि में मिल जाए तो हम उसे छोड़ते नहीं और जब काम की चीज मिल रही है वो भी बिलकुल फ्री तो हम उसे ले नहीं रहे। Dainik Haryana News: New Funny Jokes(चंडीगढ़): दोस्तो खुद भी हंस्ते रहो और दोस्तों को भी हंसाते रहो। वैसे भी उदास रहकर किसी का कुछ उखडने वाला तो हैं नहीं। फिर काहे की चींता। छोड़ा सारी चींता और हंसने के लिए तैयार हो जाओ। हम आपके लिए लेकर आए हैं फनी जोक्स, एक से बढ़कर एक। 1.लड़की- यार आज तो मेरे घर वालों ने मुझे तुम्हारे साथ बाईक पर देख लिया। लड़का- फिर तो दिक्कत हो गई, क्या कहा घर वालों नें। लड़की -कहा कुछ नहीं जो बस का किराया मिलता था वो बंद कर दिया। Read Also: Car Discount : इस कार पर कंपनी दे रही 1 लाख रूपये का डिस्काउंट! अभी उठाएं फायदा 2. पति- आज तुम कुछ बदली सी लग रही हो क्या बात है। पत्नी -कुछ नही। पति- कुछ तो है बताओ, छुपा क्यों रही हो। पत्नी -अरे यार कुछ नहीं फेयरएंड लवली खत्म रही है, वो नहीं लगाई दो दिन से।