G-20 Summit Live: जी 20 समिट का पहला दिन रहा बेहद खास, भारत ने मनवाया अपनी ताकत का लौहा
Sep 10, 2023, 08:45 IST
G-20 Summit New Delhi: भारत में कल जी20 समिट की शुरुआत हुई है। ये समिट 3 दिनों तक चलने वाला है। बहुत से देशों के मुखिया भारत में हो रही G20 की बैठक में पहुंचे हैं। समिट का पहला दिन अच्छा रहा और पुरी तरह से भारत के नाम रहा। G20 के इस मौके पर बहुत से मुददों पर बातचीत हुई और भारत ने यह दिखा दिया की वो इस दौर का बादशाह है। किन मुद्दों पर हुई चर्चा, कैसा रहा G20 का पहला दिन जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News: G-20 Summit Today Update(नई दिल्ली): G20 समिट 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जमीन से लेकर आसमान कड़े पहरे के बीच विदेशी मेहमानों के साथ, भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी बातचीत करते नजर आए। कल सुबह 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी जी के भाषण के साथ G20 समिट की शुरुआत हुई। इस बार भारत में हो रहे जी-20 समिट को अब तक सबसे सफल समिट माना जा रहा है, जहां समिट के पहले ही दिन बहुत काम किया गया। ताजा मिली जानकारी के अनुसार समिट के पहले ही दिन 73 मुद्दों पर चर्चा हुई और सहमति भी बनी। अब तक का सबसे सफल G-20 समिट बन गया। Read Also: Jokes: सुबह -सुबह फनी जोक्स का मजा लिजिए इस बार भारत में चल रहे जी-20 समिट में सबसे ज्यादा मुद्दों पर तो सहमति बनी ही, बल्कि एक वजह से और सबसे खास बन गया, G-20 अब G-21 बन गया, इस बार अफ्रीकी देशों का संघ जी-20 का स्थाई सदस्य बन गया। पिछली बार के जी-20 समिट में 27 मुद्दों पर सहमति बनी थी लेकिन इस बार सारे रिकार्ड तोड़ते हुए पिछले बार के मुकाबले ये आंकड़ा 3 गुणा तक पहुंच गया। 73 मुद्दों पर चर्चा हुई और उनमें सहमति भी बनी, ये अपने आप में एक बड़ी बात है।