Gadar 2: लोन की बात और बंगले की नीलामी पर पहली बार बोले सनी देओल कही चौंकाने वाली बात
Aug 23, 2023, 19:05 IST
Gadar 2 Total Box Office Collection: आजकल सनी देओल की गदर 2 बाक्स आफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म कमाई से सारे रिकार्ड तोड़ रही है। गदर 2 पहले 12 दिन में ही 400 करोड़ के पार जा चुकी है। लेकिन इस बीच एक और खबर ने तेजी से हवा ली के सनी देओल का जुह वाला बंगाल बैंक आफ बडौदा के 56 करोड़ रूपये लोन के ना चुकाने पर नीलाम होने जा रहा है। एक और अफवाह तेजी से वायरल हो रही थी के अक्षय कुमार सनी देओल के लोन की रकम चुकाने वाले हैं। Dainik Haryana News: Gadar 2 Box Office Collection(नई दिल्ली): लेकिन पहले बैंक आफ बड़ौदा ने इस टैकनिकल गलिच बताया, इसके बाद अक्षय कुमार के प्रवक्ता ने इस बात से साफ इंकार करते हुए इसे पुरी तरह से गलत बताया। सनी देओल ने भी इस बात पर रिएक्ट करते हुए कहा कि अब तो जो भी बोलूंगा गलत ही लगेगा। सनी देओल ने इस मामले को पर्सनल बताते हुए, इस पर कोई भी कमेंट नहीं करना है। Read Also: Book Store : जानिए ऐसे बुक स्टोर के बारे में जो पूरी दुनिया में हैं प्रसिद्ध फिलहाल तो सनी पाजी गदर 2 की सफलता के जश्न में डूबे हैं। फिल्म 400 करोड़ तो पार कर ही चुकी है अब तो 500 करोड़ का रास्ता अपना चुकी है। जल्दी ही गदर 2 आपको 500 करोड़ के पार भी देखने को मिलने वाली है। बंगले की नीलामी का ऐड बैंक आफ बडौदा ने निकाला था जिसे 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने तकनीकी खराबी बताते हुए वापस ले लिया और सनी देओल ने भी इस पर कोई बात कहने से साफ मना कर दिया है। Read Also: Fruit Benefits: जाने एक फल के बारे में जो देता है जबरदस्त फायदे,मिलते हैं ये औषधिय गुण गदर 2 की आंधी में बड़ी से बड़ी फिल्मे उड़ती नजर आ रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए आज 13 दिन का समय होने को आया और फिल्म ने 12 दिन की कमाई ही 400 करोड़ से ज्यादा कर ली। ऐसे में गदर 2 आने वाले 4 से 5 दिन के अंदर 500 करोड़ को भी पार करती नजर आने वाली है।