Dainik Haryana News

Gadar 2 Box Office Collection Day 15: गदर 2 की कमाई की रफ्तार 15 वें दिन पड़ी कम, 15 दिन की बस इतनी कमाई

 
Gadar 2 Box Office Collection Day 15: गदर 2 की कमाई की रफ्तार 15 वें दिन पड़ी कम, 15 दिन की बस इतनी कमाई
Gadar 2: गदर 2 ने रिलीज होते ही बाक्स आफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई की है। आज फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन होने को आए। गदर 2 के कमाई की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आई है। फिल्म ने 14 वें दिन की पहली बार इतनी कमाई। Dainik Haryana News: Gadar 2 Total 15 Days Box office Collection(चंडीगढ़): गदर 2 बड़े पर्दे पर 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फिल्म ने मुड़कर नहीं देखा। पहले दिन ही गदर 2 ने 40.5 करोड़ की कमाई से शुरुआत की थी। इसके बाद दोबारा फिल्म की और भी बढ़ी। लेकिन अब फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते के अंतिम दिनों में कम पड़ती दिखाई दी है। हालांकि हफ्ते में वर्किंग डे चल रहे हैं जिसकी वजह से कमाई कम देखने को मिल रही होगी। शनिवार और रविवार को एक बार फिर से गदर 2 अच्छी कमाई करती दिख सकती है। गदर 2 इससे पहले ही 400 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर चुकी है। Read Also: Olive Oil : खाना पकाने के लिए इस तेल को ना करें यूज, हो सकती है कैंसर गदर 2 ने 13 वें दिन 10.75 करोड़ की कमाई कि थी तो वही 14 वें दिन फिर से गदर 2 की कनेक्शन में कमी देखने को मिली। फिल्म ने 8.20 करोड़ की कमाई की। 14 दिन में ऐसा पहली बार हुआ है कि गदर 2 सिंगल डिजिट में काम करती नजर आई है। गदर 2 ने सबसे ज्यादा दिन 30 करोड़ से ऊपर की कमाई की है। अब तक गदर 2 418 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जल्दी ही तीसरे सप्ताह में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 500 करोड़ की कमाई को पार करती नजर आ सकती है। बात करें फिल्म के World Wide Collections की तो गदर 2 पहले ही 500 करोड़ की कमाई के आंकड़े को पार कर चुकी है। Read Also: Ashoka Pillar printed on the moon: चंद्रयान 3 ने भेजी चांद पर छपे अशोक स्तंभ की पहली तस्वीर! 22 साल की तपस्या का फल सनी देओल को मिल चुका है। आज से 22 साल पहले 2001 में गदर एक प्रेम कथा ने भी 76 करोड़ की कमाई की थी जो आज के हिसाब से 300 करोड़ के आस-पास बैठती है।