Dainik Haryana News

Gadar 2 And OMG 2 Box Office Collection Day 24: गदर 2 की कमाई ने फिर से उड़ाया गर्दा तो OMG 2 भी नहीं रही पिछे

 
Gadar 2 And OMG 2 Box Office Collection Day 24: गदर 2 की कमाई ने फिर से उड़ाया गर्दा तो OMG 2 भी नहीं रही पिछे
GAdar 2: 11 अगस्त से आज 4 सितंबर होने को आया गदर 2 और OMG 2 की कमाई रूकने का नाम ही नहीं ले रही। जहां गदर 2 ने 500 करोड़ को पार कर लिया तो वहीं OMG 2 भी पिछे नहीं रह रही। गदर 2 ने 24 वें दिन कमाए अच्छे पैसे तो ओएमजी 2 भी कर गई चढ़ाई। OMG 2: गदर 2 और ओएमजी 2 एक साथ एक ही दिन रिलीज हुई थी। गदर 2 की आंधी देखने को मिली तो ओएमजी 2 ने भी हार नहीं मानी और 150 करोड़ के पास पहुंच गई। दोनों ही फिल्मों को 24 वें दिन रविवार को भी खुब पसंद किया गया। गदर 2 ने जबरदस्त कमाई की तो ओएमजी 2 ने कम स्करीन पर रिलीज होने के बाद भी अच्छी कमाई कर डाली। 11 अगस्त को गदर 2 ने 41 करोड़ के साथ शुरुआत की थी तो ओएमजी 2 ने 11 करोड़ की कमाई के साथ मार्केट में जगह बनाई थी। एक बार दोनों ही फिल्मों के कनेक्शन में कमी देखने को मिल रही थी तो एक बार फिर से 24 वें दिन अपने चौथा रविवार को फिर से जंप देखने को मिला। Read Also: Age in Space: क्या सच में अंतरिक्ष में वयक्ति हमेशा रहता है जवान

कैसा रहा गदय 2 का 4 हफ्ते का सफर

गदर 2 ने अपने पहले हफ्ते में 285 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में 164 करोड़ की कमाई की थी। तीसरे सप्ताह में 63 करोड़ की कमाई की। गदर 2 ने 24 वें दिन 8.50 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही गदर 2 अब 501 करोड़ पर पहुंच गई है। गदर 2 ने कमाई के मामले में बहुत सी फिल्मों को पिछे छोड़ दिया है।

कैसा रहा OMG 2 का 4 सप्ताह का सफर

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को गदर 2 और जेलर का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। ओएमजी 2 ही है जो गदर 2 से टक्कर ले रही है, कोई और फिल्म होती तो दम तोड़ देती। OMG 2 ने पहले सप्ताह में 85 करोड़ की कमाई की। दूसरे सप्ताह में 41 करोड़ की कमाई की। इसके बाद अपने तीसरे सप्ताह में 16 करोड़ की कमाई कर ली थी। Read Also:Jokes: फनी जोक्स का मजा फिल्म चौथे सप्ताह में भी अच्छी कमाई कर रही है। जहां चौथे शुक्रवार को 1.1 करोड़ तो शनिवार को 1.60 करोड़ की कमाई की और फिर से जंप करने लगी, चौथे रविवार को ओएमजी 2 ने 2 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही ओएमजी 2 कुल 147 करोड़ रूपये कमा चुकी है। गदर 2 अगर ऐसे ही चलती रही तो 550 करोड़ के पार होगी और ओएमजी 2, 200 करोड़ के पार होगी।