Dainik Haryana News

Gadar 2 Box Office Collection Day 10: गदर 2 ने सुल्तान, दंगल और पठान जैसी बड़ी फिल्मों को पिछे छोड़, बनाया एक नया रिकार्ड

 
Gadar 2 Box Office Collection Day 10: गदर 2 ने सुल्तान, दंगल और पठान जैसी बड़ी फिल्मों को पिछे छोड़, बनाया एक नया रिकार्ड
Gadar 2 Total Box Office Collection: गदर 2 ने 10 दिन की कमाई से बड़ी- बड़ी फिल्मों को भी धुल चटा दी। फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई करती नजर आई है। तारा सिंह जी 11 अगस्त के बाद से रूकने का नाम ही नहीं ले रहे। हथोड़ हाथ में लिए अपना जलवा दिखाते चल ही रहे हैं। फिल्म 10 दिन की कमाई में ही 300 करोड़ पार कर चुकी हैं। Dainik Haryana News: Gadar 2 Box office Collection 10 Days(चंडीगढ): गदर 2 रिलीज होने से पहले कहा जा रहा था के फिल्म अवरेज कमाई करती दिखेगी। लेकिन सनी देओल के चाहने वालों ने फिल्म को सुपरहिट कर दिया और फिल्म पहले 10 दिन में ही 300 का आकंडा पार कर गई। गदर 2 की कामयाबी के बीच एक और खबर ने जोर पकड़ा। सनी देओल के बंगले के निलामी की खबर तेजी से फैल गई। साथ मे बताया गया की बैंक आफ बडौदा ने 56 करोड़ के लोन की रकम अदा ना करने पर सनी देओल के बंगले की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है उनकी ये रकम को अदा करने में अक्षय कुमार उनकी मदद करने वाले हैं। बात की अच्छी तरह से पुष्टि करने बाद इसे पुरी तरह से अफवाह बताया। ऐसी कोई भी खबर सनी देओल के लोन को लेकर कोई भी ऐसी बात नहीं है, सब छ झूठ है। हमारे सनी पाजी तो गदर 2 की कामयाबी के बाद लंदन में हैं।

Read Also: Haryana News: हरियाणा में यात्रियों की सुविधा के लिए चलती दिखेगी एक और वन्दे भारत ट्रेन, इस प्रकार रहने वाला है रूट मैप

कुछ इस प्रकार रहा गदर 2 के कमाई का लेखा जोखा 11 अगस्त को-- 41 करोड़ 12 अगस्त-- 43 करोड़ 13 अगस्त--50 करोड़ 14 अगस्त-- 38 करोड़ 15 अगस्त-- 55 करोड़ 16 अगस्त-- 40 करोड़ 17 अगस्त--33 करोड़ 18 अगस्त-- 22 करोड़ 19 अगस्त-- 32 करोड़ 20 अगस्त--40 करोड़ का कारोबार किया। गदर 2 ने पहले 10 दिन की कमाई में शाहरुख की पठान को पिछे छोड़ दिया। पहले हफ्ते की कमाई में गदर 2 पठान से पिछे थी। पठान ने पहले हफ्ते में 328 करोड़ की कमाई की थी जवकी गदर 2 ने 283 करोड़ की कमाई की। Read Also: Raju Punjabi Death: हरियाणा के महान कलाकार राजु पंजाबी का निधन लेकिन जैसे ही फिल्म का दुसरा सप्ताह शुरू हुआ गदय 2 कमाई के मामले में आगे निकल गई। पठाने दूसरे सप्ताह के पहले दिन मे 46 करोड़ कमाए थे जबकी गदर 2 ने दोगुना 92 करोड़ कमाए हैं। पठान का 10 दिन का कुल कनेक्शन 374 करोड़ रहा था जबकि गदर 2 376 के पार पहुंच गई। गदर 2 के नाम एक बड़ा रिकार्ड जुड़ चुका है। गदर 2 पहले 10 दिन में सबसे ज्यादा दिन 30 करोड़ से ज्यादा रूपये कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। आने वाले एक से 2 दिन के अंदर गदर 2 फिल्म 400 करोड़ के पार जाने वाली है। फिल्म अभी भी जबरदस्त कमाई के मुड़ में है।