Dainik Haryana News

Gadar 2 Box office Collection Day 5: आजदी के दिन गदर 2 ने तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड

 
Gadar 2 Box office Collection Day 5: आजदी के दिन गदर 2 ने तोड़े कमाई के सारे रिकार्ड
Gadar 2 Total 5 Day Collection: गदर 2 जब से रिलीज हुई है हाउस फुल ही जा रही है। सनी पाजी के ढ़ाई किलो के हाथ में हथोड़ा जमकर चल रहा है। 22 साल बाद गदर एक प्रेम कथा का सिकवल आया है। Dainik Haryana News:Sunny Deol Gadar2(ब्यूरो):गदर 2 के दिवाने हैं। आए दिन गदर 2 नए रिकार्ड बनाती जा रही है और कई रिकार्ड तोड़ती जा रही है। जो कलाकार गदर एक प्रेम कथा में छोटे बच्चे थे सिकवल में वो बड़े हो चुके हैं। 4 दिन अच्छी कमाई करने के बाद ऐसा लग रहा था के मानों अब तो कमाई कम देखने को मिलने वाली है। लेकिन 15 अगस्त के दिन फिर से गदर 2 का जादू और कर डाली सबसे ज्यादा कमाई। गदर 2 ने आते ही गदय मचाना शुरू किया था और आज 5 दिन जा चुके है फिल्म ऐसे ही कमाई कर रहे हैं। पहले 5 दिन में ही गदर 2 कमाई 200 करोड़ पार कर चुकी है। Read Also: Haryana News:  हरियाणा में 42 दिन से चल रही क्लर्कों की हड़ताल खत्म, क्लर्क अभी भी अपनी मांग पर अंडे, इस प्रकार हुई सहमति गदर 2 ने पहले दिन ही 11 अगस्त को रिलीज होते ही दमदार कमाई के साथ शुरुआत की थी। पहले दिन गदर 2 ने 40 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन 43 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन रविवार को 50 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन फिर से फिल्म ने 41 करोड़ की अच्छी कमाई की। लग रहा था के फिल्म का कनेक्शन कम होगा लेकिन एक बार फिर से आजादी के दिन लोगों की भीड़ गदर 2 को देखने के लिए थिएटर फुल हो गए। फिल्म ने पांचवे दिन सबसे ज्यादा कमाई करती नजर आने वाली है। गदर 2के पांचवे दिन की कमाई के आंकड़े देख सब चौंक गए। गदर 2 ने 5 वें दिन 55 करोड़ की कमाई करती नजर आ सकती है। फिल्म ने पांचवे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड अपने नाम किया। Read Also: Give Speech : अच्छी स्पीच देने के लिए अपना लें ये कमाल के टिप्स कुल मिलाकर बात करें तो गदर 2 पहले हफ्ते के 5 दिन में ही 228 करोड़ रूपये की जबरदस्त कमाई कर चुकी है। गदर 2 की कामयाबी ने सनी देओल को 22 साल बाद फिर से बड़ी फिल्म बना दी और सनी पाजी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर छा गए। एक साथ बड़े पर्दे पर 4 बड़ी फिल्मो ने इंट्री की और धमाल मचा दिया। ऐसा लग रहा था के फिल्मो की कमाई में फर्क पड़ेगा, लेकिन सारी ही फिल्म जबरदस्त कमाई करती नजर आई हैं।