Dainik Haryana News

Gadar 2 Box office Collection Day 6: गदर 2 ने छठे दिन भी अच्छी कमाई कर तोड़े सारे रिकार्ड

 
Gadar 2 Box office Collection Day 6: गदर 2 ने छठे दिन भी अच्छी कमाई कर तोड़े सारे रिकार्ड
Gadar 2 Total 6 Day Collection: गदर 2 जब से रिलीज हो रही है लगातार कमाई करती जा रहा है। आज फिल्म को 6 दिन होने को आए हैं। फिल्म ने सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। एक साथ गदर 2 और OMG 2 रिलीज होने से ऐसा लग रहा था कि दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ने वाला है। लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला, दोनों ही फिल्में बाक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई करती दिखी हैं। Dainik Haryana News: Box Office Collection Gadar 2(ब्यूरो): गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, विलेन बने मनीष वाधवा और उतकरस शर्मा और भी बड़े कलाकर फिल्म में कमाल करते दिखे हैं। फिल्म में दमदार ऐक्टिंग का तड़का देखने को मिल रहा है। सनी देओल के डायलाग से पुरा थिएटर गुंजने लगता है। सनी देओल जिस प्रकार हथोड़े से गाड़ी को पलट देते हैं, देख बड़ा ही आनंदित हो उठे। गदर 2 की जबरदस्त कमाई करने पर फिल्म के सभी सितारों ने सक्सेस पार्टी मनाई। सप्ताह के पहले 6 दिन में ही फिल्म जबरदस्त कमाई करती दिखी है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई और पहले दिन ही 40 करोड़ की कमाई कर सारे रिकार्ड तोड़ दिए। Read Also: Today Haryana Weather : हरियाणा में एक बार फिर होगी झमाझम बारिश दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन रविवार को 50 करोड़ की कमाई कर उछाल देखने को मिला। चौथे दिन भी फिल्म कुछ कम नहीं रही और सोमवार को भी 39 करोड़ की कमाई की थोड़ी गिरावाट देखने को मिली। फिल्म ने 15 अगस्त को पांचवे दिन जंप लगाते हुए 55.50 करोड़ की मोटी रिकार्ड तोड़ कमाई की। फिल्म ने छठे दिन भी अच्छी कमाई की गिरावट देखने को मिली लेकिन 33.50 करोड़ की कमाई देखने को मिली। गदर 2 अपने पहले सप्ताह के 6 ही दिन में 261 करोड़ की कमाई कर चुकी है। जिस प्रकार लगातार कमाई कर रही है जल्दी ही 400 करोड़ आंकड़े में पहुंचते दिखने वाली है। गदर 2 ने वाक्य में गदर मचा रखा है। फिल्म को देखने के लिए लगातार 6 दिन हो चुके हैं भिड़ कम ही नहीं हो रही। Read Also: IBPS, RRB, SSC की कॉमन परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, जान लें अभी पहले सप्ताह में ही 300 करोड़ तक पहुंच गदर 2 ने एक अलग ही रिकार्ड बनाया है। गदर 2 के डायलाग और एक्टरस की जबरदस्त ऐक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। गदर 2, OMG 2, जेलर एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई हैं। ऐसा लग रहा था कि कमाई पर असर देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला तीनों ही फिल्मे जबरदस्त कमाई करती नजर आई हैं।