Gadar 2 First Day Box Office Collection: गदर 2 ने पहले दिन ही गदर मचाया, बाक्स आफिस पर पहले दिन ही कमाई के सारे रिकार्ड तोड़े
Aug 13, 2023, 09:36 IST
Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल ( Sunny Deol and Ameesha Patel)की गदर 2 का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। लोग सनी देओल के एकशन और डायलाग सुनने के लिए कुछ ज्यादा ही उतावले थे। पहले ही बहुत सी टिकटें बिक चुकी थी। सनी देओल की गदर 2 शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले दिन ही बाक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई की। Dainik Haryana News: Gadar 2 FirstDay Collection(ब्यूरो): 22 साल बाद तारा सिंह गदर 2 में वापस आए हैं। गदर 2 को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। एडवांस में ही गदर 2 के 3 लाख टिकेट बीक चुके थे। काफी संख्या में लोगों की भीड़ गदर 2 को देखने के लिए सिनेमा घरों में उमड़ रही है। गदर 2 ने पहले दिन ही सारे रिकार्ड अपने नाम कर लिए है। बताया गया है कि गदर 2 ने पहले ही दिन 35 करोड़ की शानदार कमाई की है। Read Also: Canada News : कनाडा के हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़! गदर एक प्रेम कथा में तारा सिंह जी( Gadar a love story)अपनी बीवी को बचाने पाकिस्तान गए थे और गदर 2 में अपने बेटे को बचाने पाकिस्तान गए हैं, जिसे देखने के लिए लोग बहुत ही उत्सुक हो रहे है। सनी देओल की गदर 2 पहले दिन की कमाई को देखते हुए जबरदस्त कमाई करने वाली है। आज छुट्टी के चलते फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। Read Also: Ind vs WI 4th T20 2023: इंडिया ने किया चिल, क्योंकि क्रीज पर डटे रहे यशस्वी और गिल, टीम इंडिया की शानदार जीत विलेन मनीष वाधवा ( Manish Wadhwa)और सनी देओल( Sunny Deol)के डाई किलो के मुक्के को देखने के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार की घड़ी खत्म हुई और जल्दी ही सिनेमा घर जाकर गदर 2 का आनंद लीजिए।