Dainik Haryana News

Gardening Tips :कम जगह में कैसे शुरू करें गार्डनिंग

 
Gardening Tips :कम जगह में कैसे शुरू करें गार्डनिंग
Gardening Tips For Home:अगर आपको गार्डनिंग करने का शौक है और आप अपने घर में गार्डनिंग करना चाहते हैं तो लिए हम आपको बताते हैं कि कम जगह में कैसे कर सकते हैं हम अपने घर में ही गार्डिंग जाने विस्तार से इस बारे में। Dainik Haryana News,Home Gardening(ब्यूरो):अगर आप अपने घर पर ही बागवानी शुरू करना चाहते हैं या अपने खुद की गार्डनिंग बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कैसे अपने घर पर शुरू कर सकते हैं आप गार्डनिंग अगर आपके पास जगह कम है तो फिर भी आप अपने घर में गार्डनिंग कर सकते हैं आईए जानते हैं इस बारे में की कैसे कम जगह में कर सकते हैं आप गार्डनिंग। अगर आप भी गार्डनिंग करने का शौक रखते हैं।और इसके लिए आपके पास जगह कम है। इन तरीकों के द्वारा आप गार्डनिंग कर सकते हैं।अगर आप गार्डनिंग करना चाहते हैं तो या तो आप पौधे गमले में लगे या सीमेंट की तैयारी बनवा कर उसमें प्लांटेशन करें इस तरह से आप कम जगह में भी अपनी गार्डनिंग कर सकते हैं। Read Also: Haryana Weather Update : हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बरेंगे आज बादल, चेक करें अपडेट आपके पास जगह कम है तो आप ग्रे बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। और उनको अपनी छत या बालकनी में रख सकते हैं ।जिससे आपकी जगह भी कम लगेगी और आपकी गार्डनिंग भी हो जाएगी। Read Also: So Expensive From India : इन देशों में जाने से पहले कर लें विचार, भारत से हैं इतने महंगे अगर आप सब्जियों या फूल लग।ते हैं तो आप उसको अपने घर की रोलिंग पर चढ़ा सकते हैं ।जिससे आपका काम जगह में गार्डनिंग करने की जगह मिल जाती है।घर की छत पर गार्डन बनाकर भी आप गार्डनिंग कर सकते हैं इससे आपका समय भी कम लगेगा और आप अच्छे से अपनी गार्डनिंग कर सकते हैं इस प्रकार से कुछ तरीके इस्तेमाल करके आप अपने घर में गार्डनिंग कर सकते हैं।