Gardening Tips: फसलों को किट पतंगों से बचाने के लिए करें इन चीजों का करें इस्तेमाल
Sep 27, 2023, 18:41 IST
Gardening Farming: आज कल बागवानी की और लोगों का रूख होना शुरू हो चुका है। इसके लिए बागवानी(Gardening Tips) विभाग की और से किसानों की फसलों को किट पतंगों से बचाने किल जो यंत्र पद्रान किए जा रहे हैं उनमें 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आधारित है। Dainik Haryana News:Gardening Farming Tips(ब्यूरो): यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में बागवानी फसलों(Gardening Tips) को हानिकारक कीट पतंगे नुकसान पहुंचाते है। कीटों के नुकसान से बागवानी फसलों को बचाने के लिए फीरोमैन ट्रैप, लाईट ट्रैप व स्टीकी ट्रैप का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग फसलों के लिए अलग-अलग फीरोमैन ट्रैप का उपयोग किया जाता है। इसके लिए एक किसान के लिए अनुदान की अधिकतम सीमा 10 एकड़ है। ट्रैप का उपयोग करने से हानिकारक कीट पतंगों से फसल का बचाव हो जाता है व कीटनाशकों पर किसान का खर्चा नहीं होता जिससे फसल की गुणवत्ता अच्छी होती है। Read Also: Health Tips : इन तरीकों के द्वारा रखें आखों का ध्यान नहीं लगेगा चश्मा किसान आवेदन के माध्यम से स्वीकृति लेने के बाद किसी भी इम्पैनलड फर्म द्वारा ट्रैप खरीद कर बिल विभाग में जमा करवा सकता है। फसलों को बचाने के लिए हानिकारक कीट को पहचान कर ही फीरोमैन ट्रैप, लाईट ट्रैप व स्टीकी ट्रैप का चुनाव करें। फलों के पोधों पर लगने वाले फलों का किट पतंगे, से बचाने के लिए फू्रल्योर नामक कैप्सुल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेंगन के लिए तना भेदक के लिए लुसिनोड्स ओर्बानलिस नामक कैप्सुल का उपयोग करें। सफेद मक्खी के लिए यलो स्टीकी ट्रैप का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अनुदान के लिए किसान सर्वप्रथम मेरी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आनलाइन मेरी फसल मेरा ब्योरा पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। Read Also: Moga Breaking News: 40 साल के युवक के पेट से निकली 50 से अधिक लोहे की चीजे फीरोमैन ट्रैप, लाईट ट्रैप व स्टीकी ट्रैप के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी। हर किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकता है। जो भी बागवानी करता है वह अपने फलों और सब्जियों को किट पतंगों से बचाने के लिए आप इन यंत्रों का लाभ उठा सकते है।