Dainik Haryana News

Garlic price : लहसुन की कीमतों में आई तेजी, आम जनता हुई परेशान

 
Garlic price :  लहसुन की कीमतों में आई तेजी, आम जनता हुई परेशान
Today Garlic price:लहसुन की कीमतों में अधिक तेजी कारण आम जनता बहुत परेशान हैं और सर्दी में लहसुन हमारी सेहत के बहुत जरूरी है. लहसुन की कीमतों को देखकर जनता को लगा तेजी से जटका. आए जानते हैं लहसुन की ताजी कीमतें। Dainik Hariyan News, Latest  Garlic price (New Dehli):कुछ समय के लिए आपको लहसुन के तड़के और लहसुन की चटनी जैसे मेन्यू को दूर रखना होगा, क्योकि अब प्याज के बाद लहसुन का रेट आसमान को छू रहा हैं. अब मार्केट में लहूसन का रेट 300 से 400 रूपये किलो पहुच गए हैं. जानकारों की मानें तो लहसुन की कीमतें पहले से बहुत ज्यादा हैं और आगे भी बढ़ सकती हैं. ऐसा इसलिए है क्योकि लहसुन की फसल इस साल खराब हुई है. इस कारण मार्केट में लहसुन कम आया है. और मांग बढ़ गई हैं. Read Also:Google Year in Search 2023 : बाप रे! गूगल पर इस साल भारतीयों ने इस चीज को किया सबसे ज्यादा सर्च, देख लें लिस्ट महाराष्ट में अब मुंबई के थोक व्यापारी गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से लहसुन खरीद रहे हैं. इससे लागत बाकी स्थानीय शुल्क बढ़ गए हैं. इसका असर लहसुन की कीमतों पर पड़ रहा हैं.

लहसुन के रेट में उछाल

लहसुन की कमी के कारण, पिछले कुछ दिनों में इसकी कीमतों में तेजी हो रही है. व्यापारियों का माना है कि यह स्थिति जल्दी से ठीक नहीं की जा सकती हैं लहसुन की कीमतों में अभी कोई कमी नहीं है. व्यारियों को नए मूल्यों से भी परेशानी हो रही है, क्योकि पिछले महीने इसे 100-150 प्रति किलोग्राम से अधिक के लिए बेचा जा रहा था, और अब यह 150-250 प्रति किलोग्राम के बीच है. इस बदलाव ने रिटेल कीमतों को 300-400 प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दिया हैं. Read More:Business Idea: शुरू करो ये छोटा सा बिजनेस और महीने के लाखों कमाओ

कम आ रहे ट्रक

बजार में अब लहसुन के वाहन कम हो गए है. पहले हर दिन 25-30 वाहन लहसुन लेकर आते थे, लेकिन अब 15-20 वाहन ही लहसुन लेकर आते हैं. दक्षिण राज्यों से तो लहसुन का आयत लगभग बंद हो गई है. एपीएमसी व्यापारियों के मुताबिक, ऊटी और मालापुरम से लहसुन के आपूर्ति में भरी गिरावट आई है. इससे मंहगाई बढ़ गई है.

जाने क्यों बढ़ रहे लहसुन के दाम

लहसुन की कीमतों के बढ़ने की दो वजह हैं. एक वजह यह है कि मानसून में अच्छ७ी बारिश नहीं हुई, जिससे लहसुन की फसल अच्छी नहीें हुई. दूसरी बात यह है कि अक्टूबर औंर नंवबर में बेमौसम के कारण कई हिस्सों में फसल खराब हो गई. व्यापारियों के मुताबित, बाजार में नई फसल आने अभी समय लगेगा. ऐसे तब तक कीमतें रहने की उम्मीद है.